{"_id":"6915ccbef5bc6d66920acc0b","slug":"bihar-assembly-elections-2025-posters-before-vote-counting-calling-nitish-kumar-living-lion-tejaswi-the-cm-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election : मतगणना से पहले पोस्टरबाजी, नीतीश के लिए कहा- शेर अभी जिंदा है; तेजस्वी की बनाई सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election : मतगणना से पहले पोस्टरबाजी, नीतीश के लिए कहा- शेर अभी जिंदा है; तेजस्वी की बनाई सरकार
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 13 Nov 2025 05:49 PM IST
सार
Bihar Elections : मतगणना के एक दिन पहले राजधानी में दो पोस्टर लगे हैं, जिसकी अभी खूब चर्चा हो रही है। एक पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शेर बताया गया है, जबकि दूसरे पोस्टर में लिखा है- अलविदा चाचा! सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आ रही है।
विज्ञापन
पटना में पोस्टरबाजी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधान सभा का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। अब लोगों की नजर 14 नवंबर के मतगणना पर अटकी है। हालांकि दोनों गठबंधन अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, इस बीच अंतिम समय में एक बार फिर से पोस्टरबाजी की जा रही है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
Trending Videos
जदयू के एक समर्थक ने एक पोस्टर लगवाया है, जिसमें यह लिखा है कि शेर अभी जिंदा है। यह पोस्टर इनकम टैक्स गोलंबर पर लगा है, जिसमें एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है वहीँ दूसरी तरफ पोस्टर लगाने वाले की तस्वीर है। इस तस्वीर में लिखा है कि, दलित महादलित,पिछड़ा, अति पिछड़ा सवर्ण अल्प संख्यक के संरक्षक टाइगर अभी जिंदा है। इसका तात्पर्य यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके संरक्षक हैं। चूंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार उनपर हमला करते हुए कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार अब काम करने के लायक नहीं रह गए हैं। वह लाचार हो गए हैं। उनकी लाचारी की वजह से बिहार की वर्तमान सरकार खतरा हो चुकी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह पोस्टर उसी का जवाब है कि मुख्यमंत्री अभी भी काम करने की स्थिति में हैं और वह अब भी एनडीए के साथ गठबंधन कर सरकार चला सकते हैं। पोस्टर लगाने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरी तरफ, राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के सामने सड़क के दूसरी बाहर तरफ एक और पोस्टर लगा है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह पर व्यंग्य किया गया है। उस पोस्टर पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है लेकिन साथ ही साथ गृह मंत्री अमित शाह की भी तस्वीर लगी है। इस तस्वीर में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह का कार्टून बना है तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की तस्वीर है। इस पोस्टर पर लिखा है,- जनता जब हुंकार भरे तो महलों की नींद उखड़ती है। साँसों के बल पर ताज हवा में उड़ती है। जनमत की रोके राह, शाह में ताव कहां। वह जिधर चाहती काल उधर ही मुड़ता है। अलविदा चाचा! सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आ रही है। इस पोस्टर में सबसे नीचे पोस्टर लगाने वाले का नाम भी लिखा है,- रणवीर यादव, प्रदेश अध्यक्ष यूथ, बिहार प्रदेश समाजवाद पार्टी।