सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: In Gaya, Naxalites entered the house of a young man and killed him; Bihar Crime News

Bihar News: नक्सलियों ने युवक को घर घुसकर मार डाला, गोली मारने के बाद एमसीसी जिंदाबाद की नारेबाजी कर हुए फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 14 Jun 2024 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Gaya News : हथियार से लैस नक्सलियों ने उनके घर को घेर लिया। तीन-चार लोग घर के अंदर घुस गए और दो गोली दाग दी। गोली शरीर के कनपटी एवं पंजरा में मारी गई है। जिससे मौके पर ही हीरा यादव की मौत हो गई।

Bihar News: In Gaya, Naxalites entered the house of a young man and killed him; Bihar Crime News
क्राइम - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के कमल विगहा गांव में गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने सशस्त्र से लैस होकर दालान में सो रहे एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फायरिंग करते निकल गया। घटना के बाद गांवों में सनसनी फैला हुआ है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

विज्ञापन
Trending Videos


एमसीसी जिंदावाद का नारा देते हुए फरार हो गए माओवादी
बताया जा रहा है ग्राम कमल बिगहा के हीरा यादव (45) अपने दालान में रात्रि के समय सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी करीब 10 की संख्या में आए हथियार से लैस नक्सलियों ने उनके घर को घेर लिया। तीन-चार लोग घर के अंदर घुस गए और दो गोली दाग दी। गोली शरीर के कनपटी एवं पंजरा में मारी गई है। जिससे मौके पर ही हीरा यादव की मौत हो गई। नक्सलियों ने फायरिंग करते हुए और इंकलाब जिंदाबाद, एमसीसी जिंदावाद का नारा देते हुए फरार हो गए। घटना की सुचना मिलने पर कोंच पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर कुछ ही देर बाद रात्रि में पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नक्सलियों द्वारा प्रतिबंधित जमीन को एग्रीमेंट कराकर बेच रहे थे
मालूम हो कि कमल विगहा के हीरा यादव उर्फ जितेन्द्र यादव पूर्व में नक्सली के हार्डकोर कमेटी के सदस्य थे। पार्टी ने किसी कारणवश इसे निकालकर सजा देने का फरमान जारी कर दिया था। कुरमावां टोला मुसहरी विगहा के पास किसी किसान की नक्सलियों द्वारा प्रतिबंधित जमीन को एग्रीमेंट कराकर बेच रहे थे। जिसे नक्सलियों के द्वारा कोंच के ढेर सारी प्रतिबंधित जमीन के बिक्री पर पूर्व में भी पर्चा साटकर रोक लगाया गया था। इसके बावजूद भी हीरा यादव के द्वारा प्रतिबंधित जमीन को बेचे जाने की बात चर्चा में है। जिस कारण से नक्सलियों के द्वारा उक्त घटना का अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है। वहीं, मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। सभी के रो रो कर बुरा हाल है। कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या का कारण का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed