{"_id":"666c26bcb6ae864ce1065c3a","slug":"bihar-news-in-gaya-naxalites-entered-the-house-of-a-young-man-and-killed-him-bihar-crime-news-2024-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नक्सलियों ने युवक को घर घुसकर मार डाला, गोली मारने के बाद एमसीसी जिंदाबाद की नारेबाजी कर हुए फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नक्सलियों ने युवक को घर घुसकर मार डाला, गोली मारने के बाद एमसीसी जिंदाबाद की नारेबाजी कर हुए फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 14 Jun 2024 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Gaya News : हथियार से लैस नक्सलियों ने उनके घर को घेर लिया। तीन-चार लोग घर के अंदर घुस गए और दो गोली दाग दी। गोली शरीर के कनपटी एवं पंजरा में मारी गई है। जिससे मौके पर ही हीरा यादव की मौत हो गई।

क्राइम
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के कमल विगहा गांव में गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने सशस्त्र से लैस होकर दालान में सो रहे एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फायरिंग करते निकल गया। घटना के बाद गांवों में सनसनी फैला हुआ है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
एमसीसी जिंदावाद का नारा देते हुए फरार हो गए माओवादी
बताया जा रहा है ग्राम कमल बिगहा के हीरा यादव (45) अपने दालान में रात्रि के समय सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी करीब 10 की संख्या में आए हथियार से लैस नक्सलियों ने उनके घर को घेर लिया। तीन-चार लोग घर के अंदर घुस गए और दो गोली दाग दी। गोली शरीर के कनपटी एवं पंजरा में मारी गई है। जिससे मौके पर ही हीरा यादव की मौत हो गई। नक्सलियों ने फायरिंग करते हुए और इंकलाब जिंदाबाद, एमसीसी जिंदावाद का नारा देते हुए फरार हो गए। घटना की सुचना मिलने पर कोंच पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर कुछ ही देर बाद रात्रि में पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नक्सलियों द्वारा प्रतिबंधित जमीन को एग्रीमेंट कराकर बेच रहे थे
मालूम हो कि कमल विगहा के हीरा यादव उर्फ जितेन्द्र यादव पूर्व में नक्सली के हार्डकोर कमेटी के सदस्य थे। पार्टी ने किसी कारणवश इसे निकालकर सजा देने का फरमान जारी कर दिया था। कुरमावां टोला मुसहरी विगहा के पास किसी किसान की नक्सलियों द्वारा प्रतिबंधित जमीन को एग्रीमेंट कराकर बेच रहे थे। जिसे नक्सलियों के द्वारा कोंच के ढेर सारी प्रतिबंधित जमीन के बिक्री पर पूर्व में भी पर्चा साटकर रोक लगाया गया था। इसके बावजूद भी हीरा यादव के द्वारा प्रतिबंधित जमीन को बेचे जाने की बात चर्चा में है। जिस कारण से नक्सलियों के द्वारा उक्त घटना का अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है। वहीं, मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। सभी के रो रो कर बुरा हाल है। कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या का कारण का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।