{"_id":"64c4e9a1674d8052750be9d5","slug":"bihar-news-new-order-of-education-department-official-letter-issued-for-teachers-dress-code-kk-pathak-2023-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : शिक्षा विभाग के इस अधिकारी का फरमान, शिक्षकों को दाढ़ी रखने पर मनाही, शिक्षिकाओं के पहनावे पर यह आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : शिक्षा विभाग के इस अधिकारी का फरमान, शिक्षकों को दाढ़ी रखने पर मनाही, शिक्षिकाओं के पहनावे पर यह आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 29 Jul 2023 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार
लेटर में लिखा है कि निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक इन बातों का अवहेलना करते हुए पाए गए तो उनका वेतन काट लिया जाएगा। DEO की यह चिट्ठी पूरे बेगूसराय में चर्चा का विषय तो बना ही है साथ ही सोशल मीडियो पर यह खूब शेयर हो रहा है।

शिक्षा विभाग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जब से सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक शिक्षा विभाग की कमान संभाली है, तब रोज यह विभाग चर्चा में है। कभी औचक निरीक्षण तो कभी शिक्षकों के वेतन पर रोक। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव के बीच का विवाद काफी चर्चा में रहा। एक बार फिर से शिक्षा विभाग चर्चा में है। इस बार वजह केके पाठक नहीं बल्कि उनके विभाग के एक जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं। बेगूसराय जिला के शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने नया फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया कि क्लास लेने वाले किसी भी शिक्षकों की दाढ़ी नहीं दिखनी चाहिए। यानी अब दाढ़ी रखने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
स्कूल में शिक्षकों को अपना फोन पहले ही जमा करना होगा
बेगूसराय के सरकारी स्कूल टीचरों के लिए जारी की गई डीईओ की इस चिट्ठी में स्पष्ट लिखा है कि शिक्षक अब जींस-टी शर्ट में नजर नहीं आएंगे। साथ ही उनकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए। साथ ही महिला टीचर को भड़काऊ चमकीला वस्त्रों के प्रयोग पर रोक लगा दी है। चिट्ठी में कहा गया है कि शिक्षिका भारतीय परिधान में ही विद्यालय में आना सुनश्चित करेंगी। साथ ही स्कूल में शिक्षकों को अपना फोन पहले ही जमा करना होगा, उन्हें स्कूल में फोन चलाना पूरी तरह से मना किया गया है। अगर निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक इन बातों का अवहेलना करते हुए पाए गए तो उनका वेतन काट लिया जाएगा। DEO की यह चिट्ठी पूरे बेगूसराय में चर्चा का विषय तो बना ही है साथ ही सोशल मीडियो पर यह खूब शेयर हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
DEO ने शौचालय को लेकर नया आदेश जारी किया
इतना ही नहीं बेगूसराय DEO ने शौचालय को लेकर नया आदेश जारी किया है। सभी सरकारी स्कूल मे शौचालय की नियमित साफ-सफाई करवानी होगी। इसके आलावा यदि कही शौचालय टूट गया है तो उसका जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही बच्चों को खेलने के लिए भी उत्साहित करना होगा। इसके साथ ही प्रयोगशाला एवं प्रयोगशाला उपकरण का नियमित साफ-सफाई करना होगा और इन्हें छात्रों के समक्ष पेश करना होगा।