{"_id":"65c86933572bcb2a0103a651","slug":"bihar-news-video-of-tejashwi-yadav-going-viral-listening-to-songs-with-rjd-mlas-at-his-residence-2024-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: तेजस्वी का यह वीडियो चौंका रहा, 'हम सताए हुए हैं...'; अपने आवास पर जुटाए विधायकों के बीच सुन रहे गाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: तेजस्वी का यह वीडियो चौंका रहा, 'हम सताए हुए हैं...'; अपने आवास पर जुटाए विधायकों के बीच सुन रहे गाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 11 Feb 2024 11:59 AM IST
सार
वीडियो में तेजस्वी यादव के साथ पूर्व सांसद और सीएम नीतीश कुमार के करीबी आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और राजद विधायक विधायक बैठे दिख रहे हैं।
विज्ञापन
अपने आवास पर विधायकों को साथ संगीत का आनंद लेते तेजस्वी यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच एक वीडियो खूब आज सुबह से खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो कहीं और से नहीं बल्कि तेजस्वी यादव के आवास से वायरल हो रहा है। फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में बहुमत साबित करने की जद्दोजदह के बीच तेजस्वी यादव और उनके विधायक काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं। वीडियो में तेजस्वी यादव के साथ पूर्व सांसद और सीएम नीतीश कुमार के करीबी आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और राजद विधायक विधायक बैठे दिख रहे हैं। एक गायक भी है, जो कि गिटार बजा रहा और गीत गाता दिख रहा है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
दगाबाज हो तुम, सितम ढाने वाले
सियासी गलियारे में छाए घमासान के बीच तेजस्वी यादव और उनके विधायक जो गीत सुन रहे हैं वह भी काफी चर्चा में है। गीत के बोल हैं "न छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं...दगाबाज हो तुम। दगाबाज हो तुम, सितम ढाने वाले, फरेब-ए-मोहब्बत में उलझाने वाले। काली-काली जुल्फों के फंदे ना डालो, हमें जिंदा रहने दो ए जुस्न वालों।" वीडियो वायरल होते ही लोग कहने लगे कि यह गीत तो काफी पुराना है लेकिन जिस तरह से राजद के साथ गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार फिर से एनडीए में जा मिले, उस तरह से यह गाना फिट बैठ रहा है।
विधायकों को कोई दिक्कत न हो
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सारे विधायकों को शनिवार शाम से तेजस्वी आवास पर नजरबंद कर दिया। शाम में ही विधायकों ने अपने लिए कंबल और दवाइयां मंगवाा ली थी। आज सुबह भी आवास के बाहर गहमा-गहमी रही। अहले सुबह ही काफी मात्रा में फल-सब्जियां मंगवाई गई। विधायकों के नाश्ता करवाया गया है। अब भोजन की तैयारी चल रही है। करीब सौ लोगों के लिए मीठापुर मंडी से सब्जी और बाजार समिति से फल मंगवाए गए हैं। विधायकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसकी तैयारी खुद तेजस्वी यादव देख रहे हैं।