Bihar News : अनियंत्रित ट्रक ने महिला, समेत तीन को रौंदा; भड़के लोगों ने किया सड़क जाम
Terrible Accident : लोग आस्था के महापर्व के तीसरे दिन अब घाट पर जाने की अंतिम तैयारी में थे तभी एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें महिला और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चलाने वाला शख्स बुरी तरह घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
विस्तार
मधेपुरा में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया, जिसमें दादी और पोते की मौत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 91 स्थित रजनी गांव की है। मृतकों की पहचान पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरनगर विश्हरिया गांव के वार्ड 7 निवासी मो. जमील की पत्नी बीबी रोशन और उनके पौत्र मो. रेहान (4) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि बाइक मृतक बच्चे के चाचा चला रहे थे। वह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराकर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
शार्टकट रास्ता पूछने के क्रम में ट्रक ने कुचला
घटना के संबध में स्थानीय लोगों का कहना है कि बीबी रौशन अपने पोते रेहान और बेटे के साथ पूर्णिया से बाइक पर सवार होकर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के कुस्थन जा रहे थे। रजनी चौक पहुंचने पर वह स्थानीय लोगों से मधेपुरा जाने का शार्टकट रास्ता पूछ रहे थे, तभी एसएच 91 पर पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार महिला और बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मो. जमील का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े और आननफानन में युवक को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
लोगों ने खदेड़कर ट्रक को पकड़ा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खदेड़कर ट्रक को पकड़ लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित लोगों ने रजनी चौक पर सड़क जाम कर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया। वहीं पुलिस ने ड्राइवर और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।