Bihar: पप्पू यादव को राहुल गांधी के विरोध मार्च वाली गाड़ी पर चढ़ने से रोका गया, अब वीडियो हो रहा वायरल
Bihar Chakka Jam News: पटना में चक्का जाम के समर्थन में इंडिया गठबंधन से सभी दल एकत्र हुए थे। सांसद पप्पू यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बंद का समर्थने करने पहुंचे। इनकम टैक्स चौराहे पर उन्होंने राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोक दिया गया।
विस्तार
चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में प्रदर्शन किया। पटना में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए। इनकम टैक्स गोलंबर पर विरोध मार्च वाली गाड़ी पर विपक्षी नेताओं के लिए सजाया गया था। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत कई वरीय नेता इस पर सवार हुए। इसी बीच बिहार के इकलौते सांसद पप्पू यादव पर गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन, उन्हें गाड़ी पर पहले मौजूद अंगरक्षकों ने रोक दिया। पप्पू यादव ने दोबारा कोशिश की लेकिन फिर उन्हें रोक दिया गया। ऐसा हो गया कि पप्पू यादव गिरने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद पप्पू यादव के समर्थकों ने अंगरक्षकों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस तरह राहुल गांधी और पप्पू यादव के बीच मुलाकात नहीं हो पाई।
कन्हैया कुमार को भी चढ़ने नहीं दिया गया
इसके अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बताया जा रहा है कि उन्हें भी विरोध मार्च वाली गाड़ी पर सवार होने नहीं दिया गया। कन्हैया कुमार ने भी गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें अंगरक्षकों ने नीचे उतार दिया। इसके बाद वह गाड़ी के पीछे-पीछे पैदल ही चलने लगे। पत्रकारों ने उनसे सवार पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बाद बात करेंगे।
पप्पू यादव कांग्रेस का झंडा लेकर प्रदर्शन करते दिखे
बता दें कि पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने का एलान किया था। वह कांग्रेस में शामिल हुए। लेकिन, पूर्णिया लोकसभा से उन्हें टिकट नहीं मिला। इससे बाद उन्होंने निदर्लीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया और जीत भी गए। जीत के बाद उन्होंने खुद को कांग्रेसी बताया। कई बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ करते दिखे। कांग्रेस को कई मौके पर उन्होंने अपना समर्थन भी दिया। लेकिन, कांग्रेस के आला अधिकारी या राहुल गांधी कभी भी पप्पू यादव को लेकर कोई बयान नहीं दिया। बुधवार को भी पप्पू यादव कांग्रेस का झंडा लेकर प्रदर्शन करते दिखे। लेकिन, उनके साथ कांग्रेस के कोई वरिष्ठ नेता नहीं दिखे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.