{"_id":"68f87cb30368742f7d0770f4","slug":"bihar-assembly-elections-bjp-candidate-jivesh-mishra-makes-controversial-statement-says-this-about-rishi-mis-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Assembly Elections: भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने दिया विवादित बयान, ऋषि मिश्रा को लेकर कही ये बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Assembly Elections: भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने दिया विवादित बयान, ऋषि मिश्रा को लेकर कही ये बड़ी बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 22 Oct 2025 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार
दरभंगा की जाले विधानसभा सीट पर भाजपा के जीवेश मिश्रा और कांग्रेस के ऋषि मिश्रा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है ।भाजपा मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी बताया और महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए इसे ‘लठबंधन’ कहा।

भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा और कांग्रेस के ऋषि मिश्रा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता से मतदान की अपील कर रहे हैं।
भाजपा के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि ऋषि मिश्रा दूसरे क्षेत्र से आकर जाले विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में नियम है कि चुनाव प्रभारी वही होगा जो अन्य विधानसभा का व्यक्ति हो। आप सहरसा जिले के बलुआ से आकर जाले विधानसभा में दावेदारी कर कब्जा करना चाहते हैं।
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जाले विधानसभा की किसी मां ने ऐसा बच्चा पैदा नहीं किया कि वह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सके। आप बाहर से आकर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बेनीपुर से आकर कोई ब्राह्मण का लड़का चुनाव का प्रभारी बन जाए तो आपके पेट में दर्द हो रहा है।”
ये भी पढ़ें: Bihar Election: ‘माउंटेन मैन’ के बेटे ने कहा- राहुल गांधी ने आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट
साथ ही उन्होंने महागठबंधन पर भी कटाक्ष किया और कहा, “ये लोग 243 सीटों की बजाय 2000 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं। इसे महागठबंधन नहीं, बल्कि ‘लठबंधन’ कहा जा सकता है। आपस में ही ये लोग लड़ रहे हैं। दरभंगा के गौरबौराम विधानसभा को देखिए। राजद से अफजल अली और VIP से संतोष सहनी मैदान में हैं, और महागठबंधन ने दोनों को सिम्बल दे दिया है। हमारे विचार से जाले में भी दो उम्मीदवार को सिम्बल दे देना चाहिए था, ताकि दो-दो हाथ होते।” इस बयान के साथ भाजपा और कांग्रेस के बीच जाले विधानसभा सीट पर चुनावी गर्माहट बढ़ गई है, और दोनों पक्ष अपने समर्थन के लिए जनसंपर्क में जुटे हैं।

Trending Videos
भाजपा के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि ऋषि मिश्रा दूसरे क्षेत्र से आकर जाले विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में नियम है कि चुनाव प्रभारी वही होगा जो अन्य विधानसभा का व्यक्ति हो। आप सहरसा जिले के बलुआ से आकर जाले विधानसभा में दावेदारी कर कब्जा करना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जाले विधानसभा की किसी मां ने ऐसा बच्चा पैदा नहीं किया कि वह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सके। आप बाहर से आकर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बेनीपुर से आकर कोई ब्राह्मण का लड़का चुनाव का प्रभारी बन जाए तो आपके पेट में दर्द हो रहा है।”
ये भी पढ़ें: Bihar Election: ‘माउंटेन मैन’ के बेटे ने कहा- राहुल गांधी ने आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट
साथ ही उन्होंने महागठबंधन पर भी कटाक्ष किया और कहा, “ये लोग 243 सीटों की बजाय 2000 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं। इसे महागठबंधन नहीं, बल्कि ‘लठबंधन’ कहा जा सकता है। आपस में ही ये लोग लड़ रहे हैं। दरभंगा के गौरबौराम विधानसभा को देखिए। राजद से अफजल अली और VIP से संतोष सहनी मैदान में हैं, और महागठबंधन ने दोनों को सिम्बल दे दिया है। हमारे विचार से जाले में भी दो उम्मीदवार को सिम्बल दे देना चाहिए था, ताकि दो-दो हाथ होते।” इस बयान के साथ भाजपा और कांग्रेस के बीच जाले विधानसभा सीट पर चुनावी गर्माहट बढ़ गई है, और दोनों पक्ष अपने समर्थन के लिए जनसंपर्क में जुटे हैं।