सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar Elections: Mukesh Sahni clarified on not giving ticket to Muslim candidate

Bihar Election: 'हमें उपयुक्त चेहरा नहीं मिला', मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने पर मुकेश सहनी ने दी सफाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 21 Oct 2025 03:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election 2025: गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के दो प्रत्याशियों के आमने-सामने होने के सवाल पर सहनी ने कहा कि महागठबंधन की ओर से वहां वीआईपी के उम्मीदवार संतोष सहनी चुनाव लड़ रहे हैं। इस संबंध में राजद कार्यालय एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा भी पत्र जारी किया गया है।

Bihar Elections: Mukesh Sahni clarified on not giving ticket to Muslim candidate
मुकेश सहनी - फोटो : अम उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने शिरकत की। सहनी ने कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया और मौके पर उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से दरभंगा जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर वीआईपी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “दरभंगा की धरती पर बदलाव की लहर चल पड़ी है। इस बार जनता विकास और सम्मान के मुद्दे पर मतदान करेगी।

Trending Videos

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुकेश सहनी ने कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया। तारापुर विधानसभा सीट से वीआईपी उम्मीदवार के भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित उम्मीदवार ने पार्टी के सिंबल पर नहीं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। इसलिए इसे वीआईपी से जोड़ना गलत है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: प्रशांत किशोर के अरमान पर चोट, जन सुराज प्रत्याशी ने NDA उम्मीदवार को लगाया गले, नामांकन वापस

गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के दो प्रत्याशियों के आमने-सामने होने के सवाल पर सहनी ने कहा कि महागठबंधन की ओर से वहां वीआईपी के उम्मीदवार संतोष सहनी चुनाव लड़ रहे हैं। इस संबंध में राजद कार्यालय एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा भी पत्र जारी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि राजद के सिंबल पर नामांकन करने वाले अफजल अली खान से बातचीत जारी है और जल्द ही समझौता हो जाएगा।

वहीं, वीआईपी द्वारा 15 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमने प्रयास किया था कि सभी वर्गों को साथ लेकर चला जाए, लेकिन मुस्लिम समाज से उपयुक्त चेहरा नहीं मिलने के कारण टिकट नहीं दिया गया। इसके बावजूद सभी धर्मों और जातियों के लोग वीआईपी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। अंत में उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed