Bihar Election: 'हमें उपयुक्त चेहरा नहीं मिला', मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने पर मुकेश सहनी ने दी सफाई
Bihar Election 2025: गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के दो प्रत्याशियों के आमने-सामने होने के सवाल पर सहनी ने कहा कि महागठबंधन की ओर से वहां वीआईपी के उम्मीदवार संतोष सहनी चुनाव लड़ रहे हैं। इस संबंध में राजद कार्यालय एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा भी पत्र जारी किया गया है।

विस्तार
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने शिरकत की। सहनी ने कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया और मौके पर उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से दरभंगा जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर वीआईपी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “दरभंगा की धरती पर बदलाव की लहर चल पड़ी है। इस बार जनता विकास और सम्मान के मुद्दे पर मतदान करेगी।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुकेश सहनी ने कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया। तारापुर विधानसभा सीट से वीआईपी उम्मीदवार के भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित उम्मीदवार ने पार्टी के सिंबल पर नहीं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। इसलिए इसे वीआईपी से जोड़ना गलत है।
पढे़ं: प्रशांत किशोर के अरमान पर चोट, जन सुराज प्रत्याशी ने NDA उम्मीदवार को लगाया गले, नामांकन वापस
गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के दो प्रत्याशियों के आमने-सामने होने के सवाल पर सहनी ने कहा कि महागठबंधन की ओर से वहां वीआईपी के उम्मीदवार संतोष सहनी चुनाव लड़ रहे हैं। इस संबंध में राजद कार्यालय एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा भी पत्र जारी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि राजद के सिंबल पर नामांकन करने वाले अफजल अली खान से बातचीत जारी है और जल्द ही समझौता हो जाएगा।
वहीं, वीआईपी द्वारा 15 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमने प्रयास किया था कि सभी वर्गों को साथ लेकर चला जाए, लेकिन मुस्लिम समाज से उपयुक्त चेहरा नहीं मिलने के कारण टिकट नहीं दिया गया। इसके बावजूद सभी धर्मों और जातियों के लोग वीआईपी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। अंत में उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।