Bihar Crime: ट्रैक्टर के रास्ते को लेकर गांव में हिंसक झड़प, खंती-कुदाल से हमला; किसान की हुई मौत
Bihar Crime: बताया जा रहा है कि किसान बृजनंदन की हालत बिगड़ने पर उन्हें पीएमसीएच पटना भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिवार शव लेकर वापस गांव लौटा और पुलिस को सूचना दी।
विस्तार
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित आलमपुर कोदरिया गांव में खेत के रास्ते ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। सोमवार शाम हुई मारपीट की इस घटना में किसान बृजनंदन सिंह की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। मृतक की पहचान बृजनंदन सिंह के रूप में हुई है। घायल लोगों में उनकी मां राजकुमारी देवी, बेटा राजीव कुमार और बेटी प्रियंका शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आरोप है कि मृतक पर खंती और कुदाल से ताबड़तोड़ वार किए गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की मां राजकुमारी देवी ने बताया कि उनका बेटा टोटो और ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। गांव के एक किसान ने खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर बुलाया था। खेत के रास्ते में सुरेंद्र सिंह की जमीन पर लगाए गए बांस के घेर (ढड्ढी) को हटाकर ट्रैक्टर ले जाया गया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया।
पढ़ें: हत्या मामले पर अदालत का बड़ा फैसला, दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा
शाम को घर लौटने पर सुरेंद्र सिंह, भोला महतो, अजीत कुमार और अभिषेक ने बृजनंदन को जबरन अपने दरवाजे पर खींच लिया और लाठी-डंडों के साथ खंती, कुदाल से हमला कर दिया। बचाने पहुंची मृतक की मां, पत्नी व बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। गंभीर स्थिति में सभी को विभूतिपुर सीएचसी और फिर सदर अस्पताल रेफर किया गया।
बृजनंदन की हालत बिगड़ने पर उन्हें पीएमसीएच पटना भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिवार शव लेकर वापस गांव लौटा और पुलिस को सूचना दी। विभूतिपुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि मारपीट में मौत की पुष्टि हुई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और नामजद एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।