{"_id":"691be080591d3b5ab90a6539","slug":"fierce-collision-between-two-bikes-in-samastipur-three-youths-killed-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: समस्तीपुर में दो बाइक की भीषण भिड़ंत, तीन युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: समस्तीपुर में दो बाइक की भीषण भिड़ंत, तीन युवकों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 18 Nov 2025 08:27 AM IST
सार
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के कलबारा स्कूल के पास रोसड़ा–हथौड़ी पथ पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर पड़े और उसी दौरान एक ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में एक युवक आ गया।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के कलबारा स्कूल के समीप रोसड़ा–हथौड़ी पथ पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर के कारण हुई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया। लेकिन बेगूसराय ले जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल रोसड़ा की ओर से आ रही थी, जबकि दूसरी मुरादपुर की दिशा से जा रही थी। कलबारा स्कूल के समीप दोनों की तेज रफ्तार में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में एक युवक आ गया, जिससे उसकी मौके पर स्थिति और गंभीर हो गई।
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
रोसड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त किया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव निवासी शिवम कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। तीसरे युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर वार्ड-1 निवासी नवोनाथ झा के रूप में की गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल रोसड़ा की ओर से आ रही थी, जबकि दूसरी मुरादपुर की दिशा से जा रही थी। कलबारा स्कूल के समीप दोनों की तेज रफ्तार में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में एक युवक आ गया, जिससे उसकी मौके पर स्थिति और गंभीर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
रोसड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त किया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव निवासी शिवम कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। तीसरे युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर वार्ड-1 निवासी नवोनाथ झा के रूप में की गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।