Bihar: दरभंगा में आठ महिला पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी की कड़ी कार्यवाई
दरभंगा में छठ के अवसर पर विशेष ड्यूटी पर तैनात आठ महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से अनुपस्थिति के कारण निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने अनुशासनहीनता को देखते हुए यह कार्रवाई की है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।

विस्तार
छठ पर्व के अवसर पर विशेष ड्यूटी पर तैनात आठ महिला पुलिस कर्मियों के ड्यूटी से गायब पाए जाने के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बड़ी कार्यवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यवाई के भी आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार निलंबित महिला पुलिसकर्मियों में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की कंचन कुमारी, संगीता कुमारी, सुक्रिति कुमारी, बाबुल कुमारी और बहादुरपुर थाना क्षेत्र की कोमल, श्वेता, नीतिका कुमारी, ममता कुमारी शामिल हैं। सभी के खिलाफ थानाध्यक्षों द्वारा जांच के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थिति की रिपोर्ट एसएसपी को दी गई थी।
पढ़ें; कुढ़नी में मंत्री केदार गुप्ता को बागी प्रत्याशी के समर्थकों का विरोध, वायरल हुआ वीडियो
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि अनुशासनहीनता के कारण सभी महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निलंबित पुलिस कर्मियों को जीविकोपार्जन के लिए भत्ता देने का निर्देश भी दिया गया है।