Bihar Election: भाजपा विधायक और प्रत्याशी रामचंद्र साह को ग्रामीणों ने भगाया, चुनाव प्रचार के दौरान विरोध
Bihar Election 2025: ग्रामीण विकास कुमार ने आरोप लगाया कि अटहर गांव की किसी भी पंचायत में पिछले पांच साल में विधायक द्वारा कोई विकास कार्य नहीं हुआ। गांव में सड़क, नाला, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति बहुत खराब है।

विस्तार
दरभंगा के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर गांव में भाजपा विधायक सह प्रत्याशी रामचंद्र साह को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान गांव के मतदाताओं ने नारेबाजी करते हुए उन्हें और उनकी टीम को गांव में घूमने से रोक दिया। इसके बाद उन्हें अपनी पूरी टीम के साथ वापस लौटना पड़ा।

घटनाक्रम के दौरान काफी हंगामा हुआ। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक को साथ लेकर गांव से बाहर निकाला। लाख समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस पूरे मामले पर रामचंद्र साह ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में एनडीए नेताओं का तेजस्वी-लालू पर हमला, कहा- नौकरी के बदले गरीबों से ली थी जमीन
ग्रामीण विकास कुमार ने आरोप लगाया कि अटहर गांव की किसी भी पंचायत में पिछले पांच साल में विधायक द्वारा कोई विकास कार्य नहीं हुआ। गांव में सड़क, नाला, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति बहुत खराब है। उनका कहना है कि विधायक रहते हुए रामचंद्र साह ने क्षेत्र की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीण रामकिशोर झा ने कहा कि उनकी जीत केवल बीजेपी के नाम पर होती है। जनता पार्टी को देखकर वोट देती है, लेकिन रामचंद्र साह इसका फायदा उठाते हैं। गांव में किसी भी तरह के विकास कार्य पर उनका ध्यान नहीं रहता और शिकायत करने पर उन्हें अनसुना कर दिया जाता है।