Bihar News: सांसद खेल महोत्सव में पीएम मोदी वर्चुअली हुए शामिल, खिलाड़ियों को दिया आशीर्वाद
Bihar: दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़े। सैकड़ों छात्रों ने खेलों में भाग लिया। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण की मांग रखी।
विस्तार
दरभंगा जिले के नेहरू स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा एवं ग्रामीण विधायक ईश्वर मंडल ने संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर किया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और खिलाड़ियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों को खेलने से रोका जाता था, लेकिन आज खेल युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने वाला एक सशक्त मंच बन चुका है।
इस महोत्सव में सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कबड्डी, खो-खो, कराटे सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
पढ़ें: पूर्णिया में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, पैर में लगी गोली; अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में घेरा
इसी दौरान सांसद गोपाल जी ठाकुर ने उत्तर बिहार के लिए दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टेडियम के निर्माण से उभरते खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
आयोजकों ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना, शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।