Bihar News: छठ महापर्व को लेकर झंझारपुर में घाटों की सजावट पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Bihar News: झंझारपुर के एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि जिले के सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर लिया गया है। संवेदनशील घाटों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की गई है।
विस्तार
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर झंझारपुर के सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गए हैं। कुछ ही घंटों बाद व्रती महिलाएं और श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने लगेंगे। जिले में कमला बलान नदी, विभिन्न तालाबों और घाटों पर छठ पूजा की विशेष तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
नगर परिषद झंझारपुर और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से घाटों पर बालू की व्यवस्था, सफाई और प्रकाश व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के कर्मी लगातार सफाई अभियान में जुटे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आज शाम व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी, जबकि कल प्रातःकाल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी।
छठ पूजा के साथ ही जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील की है। घाटों पर पहुंचने वाले लोगों से जागरूकता अभियान के तहत वोट डालने का आग्रह किया जा रहा है।
पढ़ें: मुजफ्फरपुर में छठ पूजा की तैयारी पूरी, 200 से अधिक घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; जानें क्या तैयारी
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी संवेदनशील घाटों पर गोताखोर, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। गहरे पानी में न जाने की चेतावनी के लिए तालाब और नदी किनारों पर लाल रिबन व बांस की बैरिकेडिंग लगाई गई है।
झंझारपुर के एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि जिले के सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर लिया गया है। संवेदनशील घाटों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतते हुए श्रद्धापूर्वक पर्व मनाने की अपील की है। किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है।