सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar News: Preparations for Chhath Mahaparv are complete in Jhanjharpur, with the ghats fully decorated.

Bihar News: छठ महापर्व को लेकर झंझारपुर में घाटों की सजावट पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 27 Oct 2025 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: झंझारपुर के एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि जिले के सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर लिया गया है। संवेदनशील घाटों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की गई है।

Bihar News: Preparations for Chhath Mahaparv are complete in Jhanjharpur, with the ghats fully decorated.
छठ घाट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर झंझारपुर के सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गए हैं। कुछ ही घंटों बाद व्रती महिलाएं और श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने लगेंगे। जिले में कमला बलान नदी, विभिन्न तालाबों और घाटों पर छठ पूजा की विशेष तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

नगर परिषद झंझारपुर और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से घाटों पर बालू की व्यवस्था, सफाई और प्रकाश व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के कर्मी लगातार सफाई अभियान में जुटे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आज शाम व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी, जबकि कल प्रातःकाल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

छठ पूजा के साथ ही जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील की है। घाटों पर पहुंचने वाले लोगों से जागरूकता अभियान के तहत वोट डालने का आग्रह किया जा रहा है।


पढ़ें: मुजफ्फरपुर में छठ पूजा की तैयारी पूरी, 200 से अधिक घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; जानें क्या तैयारी

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी संवेदनशील घाटों पर गोताखोर, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। गहरे पानी में न जाने की चेतावनी के लिए तालाब और नदी किनारों पर लाल रिबन व बांस की बैरिकेडिंग लगाई गई है।

झंझारपुर के एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि जिले के सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर लिया गया है। संवेदनशील घाटों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतते हुए श्रद्धापूर्वक पर्व मनाने की अपील की है। किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed