Live
Chhath Puja Live: पटना समेत पूरे बिहार में श्रद्धालु दे रहे भगवान सूर्य को अर्घ्य, जानिए कहां-क्या हो रहा
Chhath Puja Sandhya Arghya Time: छठ महापर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुका है। हर जिले में जिला प्रशासन की ओर से छठ घाटों पर खास इंतजाम किए गए हैं। पटना में 109 गंगा घाट, 65 तालाब और 46 पार्कों में महापर्व हो रहा है। आज (सोमवार) सूर्यास्त का समय शाम पांच बजकर 11 मिनट है।
लाइव अपडेट
मुजफ्फरपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर आज शाम संध्या अर्घ्य के लिए श्रद्धालु घाटों की ओर उमड़ने लगे हैं। शहर का प्रसिद्ध साहू पोखर मंदिर तालाब भगवान भास्कर और छठी मैया के भक्ति गीतों से गूंज उठा है। चारों ओर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है। घाटों पर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर पूजा की तैयारी में जुटी हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी भी मुस्तैदी से तैनात हैं, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर सकें।
पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, शिवहर, सीतामढ़ी समेत सभी जिलों में छठ व्रती और श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचने लगे हैं। कई प्रत्याशी भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे हैं। जल्द ही वह भगवान सूर्य को देंगे।
पटना के दीघा घाट पर पहुंची अक्षरा सिंह
छठ पूजा के तीसरे दिन पटना के प्रसिद्ध दीघा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अन्य कलाकारों और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पारंपरिक छठ गीतों की प्रस्तुति दी। सभी श्रद्धालु यहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए पहुंचे हैं। पूरा घाट छठ मइया के गीतों, दीपों की रोशनी और भक्ति के माहौल से सराबोर रहा।
मुजफ्फरपुर के नदी घाटों के अलावा शहर के प्रमुख तालाब घाट भी सज-धज कर तैयार हो गए हैं। दोपहर दो बजे के बाद से श्रद्धालु घाटों पर आने लगे हैं। शहर के प्रसिद्ध साहू पोखर मंदिर घाट, पड़ाव पोखर घाट, तीन पोखरिया घाट और ब्रह्मपुरा घाट सहित कई अन्य घाटों पर आज शाम भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहीं प्रत्याशी भी छठ महापर्व कर रही हैं। हिसुआ से कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमार, सासाराम से राष्ट्रीय लोक मोर्चा की प्रत्याशी स्नेहलता, गोविंदपुर से लोजपा राम प्रत्याशी विनीता मेहता और कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण छठ कर रही हैं। सभी लोग खरना का महाप्रसाद करने के बाद से 36 घंटे के निर्जला व्रत पर हैं।
मुजफ्फरपुर में श्रद्धालुओं से मतदान करने की अपील
मुज़फ्फरपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। अब कुछ ही घंटों बाद छठ व्रती घाटों पर पहुंचने लगेंगी। मुज़फ्फरपुर के 200 से अधिक घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रमुख घाटों को सुंदर रूप से सजाया-संवारा गया है। शहर के प्रमुख सीढ़ी घाट, अखाड़ा घाट और आश्रम घाट को विशेष रूप से सजाया गया है। आज शाम को छठ व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। नगर निगम प्रशासन की ओर से घाटों पर विशेष तैयारियाँ कराई गई हैं। छठ पूजा के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व मतदान को लेकर भी नगर निगम प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है। शहर के विभिन्न घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं से मतदान अवश्य करने की अपील की जा रही है।
बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक अमिता भूषण बिना अन्न-जल ग्रहण किए छठ व्रत के दौरान भी जनता के बीच सक्रिय हैं। रविवार को उन्होंने अपने रामदीरी आवास पर खरना की पूजा संपन्न की और 36 घंटे के व्रत की शुरुआत की। पूजा के दौरान उन्होंने देशवासियों सहित बेगूसराय के लोगों की सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
सहरसा में कुल 197 छठ घाट है, जिनमें 39 घाटों को चिन्हित कर खतरनाक श्रेणी में रखा गया है। सभी घाटों पर दण्डाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सदर अनुमंडल अन्तर्गत कुल 112 घाट है जबकि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अन्तर्गत कुल 85 घाट है। खतरनाक की श्रेणी में अधिकतर वैसे घाट है जो कोसी नदी, तिलावे नदी सहित, नदी की उपधारा है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पटना में छठ घाट पर सुरक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर ली गई है। महिला, पुरुष पुलिस बल के साथ-साथ गस्ती पार्टी, पैदल लाठी पार्टी और पेट्रोलिंग गाड़ी को भी लगातार पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है। कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। सभी घाटों पर वॉच टावर भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अपील है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी समस्या के लिए पुलिस से संपर्क करें।