मैनपुरी। शहर के मोहल्ला मंडी धर्मदास स्थित कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर रविवार को संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इसमें यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस से जुड़ रहे है। यूथ कांग्रेस भी युवाओं की समस्याओं को दमदारी से उठा रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी को पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ खड़ा करने में यूथ कांग्रेस की अहम भूमिका होगी। पार्टी में युवाओं को जोड़कर उन्हें विशेष जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले में भी युवाओं को रुझान कांग्रेस के लिए बढ़ रहा है। युवाओं का जुड़ना पार्टी को निश्चित रूप से मजबूती प्रदान करेगा।
इस दौरान शहर अध्यक्ष डॉ़ नागेंद्र यादव, दीपक दीक्षित, प्रदीप कुमार, शैलू कुमार, पंकज, पीसी चतुर्वेदी, डाॅ़ नवीन शर्मा, गौरव श्रीवास्तव, वाजिफ अली आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अंकुर सिंह ने की।
----