{"_id":"69484d0b2d926202f702483c","slug":"license-of-one-shop-suspended-notice-to-two-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-143165-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: एक दुकान का लाइसेंस निलंबित, दो को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: एक दुकान का लाइसेंस निलंबित, दो को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
उर्वरक की दुकान की जांच करते जिला कृषि अधिकारी-स्रोत कृषि अधिकारी
विज्ञापन
संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार के निर्देश पर रविवार को कृषि विभाग की टीम ने बघौली ब्लॉक क्षेत्र स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारा। इस दौरान पांच दुकानों की जांच की गई। अनियमितता मिलने पर एक उर्वरक का लाइसेंस निलंबित कर उर्वरक का क्रय विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया। साथ ही दो दुकानों को अभिलेख अद्यतन न रखने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव ने बताया कि उर्वरक की दुकानों पर स्टॉक, रेट बोर्ड निर्धारित प्रदर्शनीय स्थान पर लगाने, स्टॉक व वितरण रजिस्टर अद्यतन करने, पास मशीन एवं भौतिक स्टॉक का मिलान किए जाने आदि को लेकर छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि छापे दौरान कुल पांच दुकानों की जांच की गई। अनियमितता मिलने पर एक दुकान काे उर्वरक के क्रय विक्रय से प्रतिबंधित कर दिया गया। दो दुकानों पांडेय खाद भंडार धनखिरिया व प्रहलाद मौर्य खाद भंडार सिहटीकर को आवश्यक अभिलेख अद्यतन नहीं करने पर बताओ नोटिस जारी किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खतौनी के आधार पर उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसानों से भी उर्वरक की उपलब्धता एवं मूल्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही डीएपी के सात, एपीके, जिंक और एसएसपी के भी नमूने लिए गए है। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों की जांच की गई, उनमें पांडेय खाद भंडार धनखिरिया, ओम खाद भंडार देवडीह, प्रसिद्धी खाद भंडार सिहटीकर, प्रहलाद मौर्य खाद भंडार सिहटीकर, यादव खाद भंडार भवानी गाड़ा आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होने के कारण धीरे-धीरे यूरिया की डिमांड कम हो रही है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि छापे दौरान कुल पांच दुकानों की जांच की गई। अनियमितता मिलने पर एक दुकान काे उर्वरक के क्रय विक्रय से प्रतिबंधित कर दिया गया। दो दुकानों पांडेय खाद भंडार धनखिरिया व प्रहलाद मौर्य खाद भंडार सिहटीकर को आवश्यक अभिलेख अद्यतन नहीं करने पर बताओ नोटिस जारी किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि खतौनी के आधार पर उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही किसानों से भी उर्वरक की उपलब्धता एवं मूल्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही डीएपी के सात, एपीके, जिंक और एसएसपी के भी नमूने लिए गए है। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों की जांच की गई, उनमें पांडेय खाद भंडार धनखिरिया, ओम खाद भंडार देवडीह, प्रसिद्धी खाद भंडार सिहटीकर, प्रहलाद मौर्य खाद भंडार सिहटीकर, यादव खाद भंडार भवानी गाड़ा आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होने के कारण धीरे-धीरे यूरिया की डिमांड कम हो रही है।
