{"_id":"6948572ab4b7ffacdf009879","slug":"even-after-four-years-the-multi-million-dollar-project-remains-incomplete-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143163-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: चार वर्ष बाद भी करोड़ों की योजना अधूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: चार वर्ष बाद भी करोड़ों की योजना अधूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महुली। एकीकृत बागवानी विकास योजना अंतर्गत उद्यान विभाग बस्ती की ओर से ग्राम पंचायत भैंसही उर्फ भैंसवरिया में साढ़े चार करोड़ रुपये की परियोजना करीब 4 वर्ष पहले मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वेजिटेबल की स्थापना के लिए सरकार ने धन अवमुक्त किया था। लेकिन आज तक परियोजना विभागीय उदासीनता के चलते पूरी नहीं हुई। ग्रामीणों ने उद्यान विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान के प्रयासों से पिछडे ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम घोरहट भैंसही उर्फ भैंसवरिया मे बागवानी और सब्जी केंद्र स्थापित करने के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपया अवमुक्त कराया था । लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। आज भी बागवानी में तमाम काम अधूरे पड़े हैं। सब्जी केंद्र में पौधों के बजाए अधिकांश स्थान खाली पड़े हैं। क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान समय में पानी व आवागमन की सुविधा के लिए सीसी रोड नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता पर ग्रामीण राम भरोसे, दिलीप आदि ने सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है
Trending Videos
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान के प्रयासों से पिछडे ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम घोरहट भैंसही उर्फ भैंसवरिया मे बागवानी और सब्जी केंद्र स्थापित करने के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपया अवमुक्त कराया था । लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। आज भी बागवानी में तमाम काम अधूरे पड़े हैं। सब्जी केंद्र में पौधों के बजाए अधिकांश स्थान खाली पड़े हैं। क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान समय में पानी व आवागमन की सुविधा के लिए सीसी रोड नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता पर ग्रामीण राम भरोसे, दिलीप आदि ने सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है
विज्ञापन
विज्ञापन
