{"_id":"69481c1c8851c5719d08852c","slug":"jitan-ram-manjhi-nda-discontent-ham-rajya-sabha-seat-bihar-politics-alliance-controversy-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: राज्यसभा सीट नहीं मिली तो रणनीति पर पुनर्विचार? जीतन राम मांझी ने असंतोष जताया, किया बड़ा खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: राज्यसभा सीट नहीं मिली तो रणनीति पर पुनर्विचार? जीतन राम मांझी ने असंतोष जताया, किया बड़ा खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:41 PM IST
सार
पूर्व बिहार मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें NDA में अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले उन्हें राज्यसभा और लोकसभा सीटों का वादा मिला था, जिसे पूरा नहीं किया गया।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व बिहार मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि उन्हें एनडीए में अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने संकेत दिया कि यदि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को आगामी राज्यसभा चुनावों में सीट नहीं दी जाती है, तो उन्हें अपनी राजनीतिक रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।
गयाजी संसदीय क्षेत्र में मांझी ने दिया बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री यह टिप्पणी अपने गयाजी संसदीय क्षेत्र में पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया। मांझी अपने पुत्र संतोष कुमार सुमन, जो HAM के राज्य मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, के साथ उपस्थित थे। मांझी ने गठबंधन में अपने साथ हुए कथित "विश्वासघात" का जिक्र करते हुए स्थानीय भाषा मगही में कहा, "अगर हमें हमारा हक नहीं मिला तो हमें अपनी राह खुद बनानी होगी। मेरा अपना मंत्री पद कोई बड़ी बात नहीं है। अगर मैं केंद्रीय कैबिनेट में नहीं भी रहूं तो भी मैं राजनीतिक रूप से टिक जाऊंगा।" उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी, जिसकी संसद में केवल एक सांसद है, अब राज्यसभा में भी सीट चाहती है। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे और सवाल किए, तो मांझी ने अपनी विशिष्ट शैली में पलटी लेते हुए कहा, "कृपया मेरे शब्दों को संदर्भ से बाहर न पेश करें। मैं अपनी पार्टी का निर्णय नहीं ले सकता क्योंकि मैं उसका कार्यालय अधिकारी नहीं बल्कि केवल संरक्षक (संग्रक्षक) हूं।"
Trending Videos
गयाजी संसदीय क्षेत्र में मांझी ने दिया बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री यह टिप्पणी अपने गयाजी संसदीय क्षेत्र में पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया। मांझी अपने पुत्र संतोष कुमार सुमन, जो HAM के राज्य मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, के साथ उपस्थित थे। मांझी ने गठबंधन में अपने साथ हुए कथित "विश्वासघात" का जिक्र करते हुए स्थानीय भाषा मगही में कहा, "अगर हमें हमारा हक नहीं मिला तो हमें अपनी राह खुद बनानी होगी। मेरा अपना मंत्री पद कोई बड़ी बात नहीं है। अगर मैं केंद्रीय कैबिनेट में नहीं भी रहूं तो भी मैं राजनीतिक रूप से टिक जाऊंगा।" उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी, जिसकी संसद में केवल एक सांसद है, अब राज्यसभा में भी सीट चाहती है। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे और सवाल किए, तो मांझी ने अपनी विशिष्ट शैली में पलटी लेते हुए कहा, "कृपया मेरे शब्दों को संदर्भ से बाहर न पेश करें। मैं अपनी पार्टी का निर्णय नहीं ले सकता क्योंकि मैं उसका कार्यालय अधिकारी नहीं बल्कि केवल संरक्षक (संग्रक्षक) हूं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "...हम देख रहे थे कि खबरों में कहा जा रहा था कि JDU को 2 राज्यसभा सीटें, BJP को 2 और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को एक सीट दी जा रही है। ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्युलर) कहां है? 2024 के चुनावों में हमसे दो… pic.twitter.com/1l5Y8H0yQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2025
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना के 10 प्रखंडों को छोड़ सभी PHC के चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक, जानिए पूरा मामला