Bihar: हम पार्टी विधायकों का अभिनंदन समारोह, जानें जीतन राम मांझी ने चुनावी तैयारी और पार्टी फंड पर क्या कहा?
हरिदास सेमिनरी हाई स्कूल में हम पार्टी के विधायकों के अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर सांसद और विधायक कमीशन लेते हैं।
विस्तार
हरिदास सेमिनरी हाई स्कूल परिसर में हम पार्टी के सिंबल पर जीतकर आए विधायकों के सम्मान में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने तीखे और बेबाक अंदाज में कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई।
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हर सांसद और विधायक कमीशन लेता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की योजनाओं में उन्होंने स्पष्ट कहा था कि एक सांसद को 5 करोड़ रुपये का फंड मिलता है और यदि उसमें 10 प्रतिशत कमीशन लिया जाए तो यह राशि 40 लाख रुपये होती है। उन्होंने कहा कि यह कमीशन की राशि हमने सभी पार्टियों को दे दी कि गाड़ी खरीदिए, लेकिन यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो यह पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2026 में भी हमें पैसे की जरूरत नहीं है। अगर इस साल भी सांसद फंड से राशि दी जाती है तो फिर 40 लाख और 40 लाख मिलाकर कुल 80 लाख रुपये कमीशन का बनता है। उन्होंने कहा कि 80 लाख रुपये किसी भी पार्टी के लिए मामूली रकम नहीं होती। कम से कम कमीशन की राशि तसल्ली के लिए ही सही, अगर 10 प्रतिशत नहीं लेना चाहते हैं तो 5 प्रतिशत ही लें और उसी पर काम करें। उन्होंने कहा कि कहने का मतलब यह है कि हमारे पास ताकत है और हम यह कर सकते हैं, बस मन बनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान भीड़ कम होने पर केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि अगर जिला अध्यक्ष नारायण जी पांच बस दे देते और उसमें दो लाख रुपये खर्च हो जाते तो पूरा स्टेडियम भर जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि यही काम सभी पार्टियां करती हैं। सभी पार्टी के लोग हमारे आदमी को लेकर जाते हैं, दूसरों को नहीं ले जाते। इसी बहाने अपनी जाति के लोगों को खिलाते भी हैं और घुमाते भी हैं। उन्होंने कहा कि अगर पांच लाख रुपये भी खर्च होते तो कोई बड़ी बात नहीं थी।
आगामी चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी को 100 सीटें मिलनी चाहिए और हम 100 सीटें लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे के साथ अलग झंडा लेकर चलेंगे। इसके लिए उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से अभी से तैयारी करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका समाज पूरी तरह उनके साथ है और एक-दो अन्य समाज के लोग भी समर्थन देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी नारा दिया था—“भुइयां एक बार और भूमिहार एक बार”—और सबको साथ लेकर चलेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना, कराएंगे इलाज; जानिए और क्या है बात
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, जो बिहार सरकार में मंत्री भी हैं, पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आपने हमारे साथ धोखा दिया है और यह बात हम साफ-साफ कहते हैं कि हमारे साथ बेईमानी की गई है। आपने हमें कम समझा और कम समझकर गलती की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसी गलती दूसरी बार की गई तो हम भी अपना रास्ता अलग कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता आप हैं और पार्टी के सर्वेसर्वा भी आप ही हैं। अगर आप हमें पार्टी का संरक्षक मानते हैं तो उसी अनुरूप काम कीजिए, तभी पार्टी आगे बढ़ेगी, नहीं तो आगे नहीं बढ़ पाएगी। केंद्रीय मंत्री के इन बयानों ने कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को चौंका दिया और राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।