Bihar News: दुकान में आग लगने से युवक की जलकर हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम; जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: आग इतनी तेजी से फैली कि मंतोष को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह अंदर ही फंस गया। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई।
विस्तार
दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के जोरजा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना गांव के बुधन पान भंडार में हुई, जहां अचानक आग लग गई। मृतक की पहचान गणेश महतो के पुत्र मंतोष महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय मंतोष दुकान के अंदर काम कर रहा था। मृतक की मां लता देवी ने बताया कि बुधन महतो की दुकान में पेट्रोल की अवैध बिक्री की जाती थी। हादसे के वक्त मंतोष को बोतलों में पेट्रोल भरने के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।
पढ़ें: खरना पूजा के बाद सिलेंडर फटने से भीषण आग, कई घर जलकर हुई राख; मवेशियों की हुई मौत
आग इतनी तेजी से फैली कि मंतोष को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह अंदर ही फंस गया। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, हालांकि पेट्रोल की अवैध बिक्री के आरोपों की भी जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।