Bihar News: खरना पूजा के बाद सिलेंडर फटने से भीषण आग, कई घर जलकर हुई राख; मवेशियों की हुई मौत
Bihar News: घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्रनाथ चिंटू अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि छठ पर्व के मौके पर हुई इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र दुखी है।
विस्तार
दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के रजखा मखनाहा गांव में सोमवार की देर रात छठ महापर्व के खरना पूजा के बाद सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए, जबकि कई मवेशियों की मौत हो गई है।
पीड़ित बबिता देवी ने बताया कि खरना पूजा संपन्न होने के बाद सभी लोग प्रसाद खाकर सो गए थे। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज आई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आग ने आस-पड़ोस के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना बहेड़ी थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। हालांकि, दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही अधिकांश घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर काफी मशक्कत की, लेकिन तेज लपटों के सामने सभी प्रयास विफल रहे। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पढे़ं: 'बिहार के DNA में देश चलाना, मजदूरी नहीं', मुजफ्फरपुर में बोले केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी
घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्रनाथ चिंटू अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि छठ पर्व के मौके पर हुई इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र दुखी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाई जाएगी। चिंटू ने बताया कि उन्होंने बहेड़ी अंचल के सीओ से बात कर सरकारी मुआवजा और तात्कालिक राहत दिलाने का आग्रह किया है। फिलहाल प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।