Bihar News: मधुबनी में नहर में डूबी दो सगी बहनें, एक का शव बरामद; दूसरी की तलाश जारी
Bihar Hindi News Today: मृतका की पहचान लोकी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुत्र गांव निवासी हरिनंदन महतो की 18 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी के रूप में हुई है। उसकी बड़ी बहन 19 वर्षीय सुमन कुमारी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

विस्तार
खुटौंना थाना क्षेत्र के झाझपट्टी गांव में रविवार को नहर में डूबने से दो सगी बहनें लापता हो गईं। इनमें से एक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया, जबकि दूसरी की तलाश अब भी जारी है।

मृतका की पहचान लोकी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुत्र गांव निवासी हरिनंदन महतो की 18 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी के रूप में हुई है। उसकी बड़ी बहन 19 वर्षीय सुमन कुमारी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
पढ़ें: सहरसा में फिर सुनसान घर पर हाथ साफ, छह लाख के जेवर और नकदी की चोरी; पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनें घास काटने के लिए बधार गई थीं। काम खत्म करने के बाद वे नहाने के लिए नहर में उतरीं, जहां अचानक पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चली गईं।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद संजू कुमारी का शव बरामद कर लिया। दूसरी बहन की तलाश अब भी की जा रही है। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और बड़ी संख्या में लोग जुट गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।