सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar Weather: DM of Samastipur has ordered schools to remain closed until January 3rd Due to the cold wave

Bihar Weather: समस्तीपुर में ठंड के 27 साल का रिकॉर्ड टूटा, DM ने 3 जनवरी तक स्कूल बंद करने का दिया आदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 29 Dec 2025 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Weather: समस्तीपुर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड को देखते हुए डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल 3 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया, जबकि अलाव व्यवस्था जमीनी स्तर पर नदारद दिख रही है।

Bihar Weather: DM of Samastipur has ordered schools to remain closed until January 3rd Due to the cold wave
भीषण ठंड का असर जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समस्तीपुर जिले में ठंड लगातार अपना कहर ढा रही है। इस बार ठंड ने बीते 27 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शाम के समय अधिकतम तापमान महज 14 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

Trending Videos

बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम ने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। आदेश के मुताबिक 3 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

हालांकि ठंड को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की तैयारियां सवालों के घेरे में हैं। जिले के चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। अलाव की व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित दिखाई दे रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।


पढे़ं: ऑपरेशन मुस्कान के तहत 106 लोगों को मिला मोबाइल, एक थाना क्षेत्र से 33 मोबाइल हुआ बरामद; सब खुश

स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत से बार-बार अनुरोध के बावजूद अलाव नहीं जलाया जा रहा है। मजबूरी में लोग खुद लकड़ी, कचरा और पुराने टायर जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना और प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया है।

सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों, रिक्शा चालकों, ठेला-खोमचा लगाने वालों और रात में ड्यूटी करने वाले लोगों को हो रही है। लोगों का आरोप है कि अलाव की व्यवस्था कागजों में दिखाकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, जबकि किसी स्तर पर निगरानी नहीं हो रही है।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर अलाव व्यवस्था की जांच कराई जाए और सभी प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड और रिहायशी इलाकों में नियमित अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को इस भीषण ठंड से राहत मिल सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed