{"_id":"69537a12e392d10be4050cea","slug":"darbhanga-s-sadar-police-station-is-among-the-top-5-in-the-country-earning-national-recognition-for-the-hard-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दरभंगा का सदर थाना देश के टॉप 5 थानों में शामिल, पुलिस की मेहनत को मिला राष्ट्रीय सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दरभंगा का सदर थाना देश के टॉप 5 थानों में शामिल, पुलिस की मेहनत को मिला राष्ट्रीय सम्मान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार
गृह मंत्रालय के 2025 के थाने स्तर सर्वेक्षण में देश भर के लगभग 20 हजार थानों की जांच की गई। इस रिपोर्ट में दरभंगा का सदर थाना देश के टॉप 36 थानों में शामिल होकर पांचवे स्थान पर आया।
सदर थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गृह मंत्रालय द्वारा 2025 में थाने स्तर पर किए गए सर्वेक्षण में देश भर के लगभग 20 हजार थानों की जांच की गई। इस रिपोर्ट में दरभंगा का सदर थाना देश के टॉप 36 थानों में शामिल होकर पांचवे स्थान पर आया है। सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस सर्वेक्षण में 71 बिंदुओं पर थाने का निरीक्षण किया गया था। इसी आधार पर हमारे सदर थाना को पांचवा स्थान मिला। सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि यह दरभंगा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है और यह पुलिस की मेहनत और जनता की सेवा को दर्शाता है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर के टॉप 36 थानों का चयन किया। इस दौरान थानों में CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम), महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े, बुनियादी ढांचा, आईटी संसाधन, पुलिस संचार और डिजिटल रिकॉर्ड, प्रोटेक्टिव इनिशिएटिव, पुलिस कर्मियों का आम लोगों से व्यवहार, थाना में दर्ज मामलों का निष्पादन और आरोप पत्र की दक्षता सहित कुल 71 बिंदुओं पर जांच की गई।
पढे़ं: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल
Trending Videos
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर के टॉप 36 थानों का चयन किया। इस दौरान थानों में CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम), महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े, बुनियादी ढांचा, आईटी संसाधन, पुलिस संचार और डिजिटल रिकॉर्ड, प्रोटेक्टिव इनिशिएटिव, पुलिस कर्मियों का आम लोगों से व्यवहार, थाना में दर्ज मामलों का निष्पादन और आरोप पत्र की दक्षता सहित कुल 71 बिंदुओं पर जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल
सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यह सफलता क्षेत्र के लोगों के सहयोग से संभव हो पाई है और हमारे थाने को देश स्तर पर पांचवां स्थान मिलने पर गर्व है। सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि यह दरभंगा पुलिस के लिए गौरव की बात है और इससे पुलिस का मेहनत और जनता के प्रति समर्पण साफ झलकता है।