Bihar News: बेटे को न्याय न मिलने से टूटी मां, जहर खाकर दी जान; DMCH में इलाज के दौरान हुई मौत
Bihar News: दरभंगा में बेटे की संदिग्ध मौत पर न्याय न मिलने से आहत मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। डीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
विस्तार
बेटे को न्याय न मिलने से आहत एक मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान डीएमसीएच में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका की पहचान भटियारी सराय निवासी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तीन महीने पहले लहेरियासराय स्थित माउंट समर स्कूल के हॉस्टल में उनके बेटे कश्यप कुमार का शव संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटका मिला था। उस मामले को लेकर परिजन लगातार हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे थे।
परिजनों के अनुसार, बेटे की मौत के बाद मनीषा कुमारी न्याय के लिए एसएसपी और डीआईजी तक गुहार लगाती रहीं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से वह गहरे अवसाद में चली गई थीं। न्याय न मिलने से निराश होकर उन्होंने अपने मायके भटियारी सराय में सल्फास की गोली खा ली।
पढ़ें: पूर्णिया में भाई से झगड़े के बाद 18 वर्षीय लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत नाजुक; हायर सेंटर रेफर
परिजन गंभीर हालत में उन्हें देर रात डीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के भाई शिवशंकर कुमार साह ने आरोप लगाया कि अगर समय पर न्याय और कार्रवाई होती, तो उनकी बहन यह आत्मघाती कदम नहीं उठाती। घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस मामले पर राजद नेता व समाजसेवी उमेश सहनी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मनीषा कुमारी अपने बेटे की स्कूल में हुई संदिग्ध मौत को लेकर न्याय की गुहार लगा रही थीं, लेकिन सिस्टम की विफलता के कारण उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने इस घटना को सिस्टम की पूरी तरह से नाकामी बताया।