Bihar News: कबाड़ी दुकान में भीषण आग, ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मशक्कत से काबू पाया
दरभंगा जिले के रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित कबाड़ी दुकान में देर रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और ज्वलनशील सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
विस्तार
दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में फोर लेन NH-27 हाइवे के किनारे रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करती रही, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद प्रशासन ने मधुबनी और मुजफ्फरपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया। काफी देर तक मशक्कत के बाद चार से पांच घंटे के प्रयास के बाद ही आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कबाड़ी दुकान में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामान रखा था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई और आसपास के खेतों तक पहुंच गई। ऊंची उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दहशत में दिखे।
इस दौरान स्थानीय युवकों ने भी साहस का परिचय देते हुए कबाड़ी दुकान से कई सामान बाहर निकालकर आग को आगे फैलने से रोकने में मदद की। ग्रामीणों ने कहा कि इतनी तेज लपटें उन्होंने पहले कभी नहीं देखीं। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग प्रयास नहीं करते, तो आसपास के तीन गांवों तक आग फैल सकती थी और सैकड़ों घर-संपत्ति खाक हो जाती।
पढे़ं: देशभर के वेब जर्नलिस्ट जुटे बिहार में, डिजिटल और सोशल मीडिया की खूबी-चुनौतियों पर चर्चा हुई
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है। अग्निशमन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीण रत्नेश यादव ने बताया कि आग लगते ही स्थानीय युवाओं ने अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर आग बुझाने में काफी मशक्कत की, जिससे आस-पास के गांव में आग की लपटें नहीं बढ़ सकीं। देर रात तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा।
अग्निशमन अधिकारी सीके पासवान ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। उनका कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना था। उन्होंने बताया कि दरभंगा के अलावा मधुबनी से दो गाड़ियां और मुजफ्फरपुर से दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई गई थीं।