Bihar News: चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत, महादलित परिवार का आरोप, किया विरोध प्रदर्शन
Madhubani News: चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। महादलित परिवार ने गंभीर आरोप लगाया है। विरोध करते हुए परिजनों ने नारेबाजी की।

विस्तार
मधुबनी जिले में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत का मामला सामने आने के बाद माहौल गर्म हो गया है। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगांव में एक बार फिर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है। फुलहर गांव के दिलखुश सादा की पत्नी, तीस वर्षीय कविता देवी को प्रसूति के लिए सीएचसी उमगांव ले जाया गया। प्रसव के बाद बच्चा तो सुरक्षित जन्मा, लेकिन इस दौरान चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की नस कट गई, जिससे काफी खून बहने लगा। इसी बीच मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ता भी वहां से भाग गई। आनन-फानन में चिकित्सक ने महिला को रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद के लगे नारे
परिजनों का आरोप है कि इलाज और ऑपरेशन के नाम पर अस्पताल के डॉक्टर ने चार हजार रुपये की वसूली की थी। मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद और अस्पताल प्रबंधन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए।
ये भी पढ़ें- पहाड़ से मैदान तक बारिश से आफत: दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ के हालात; शिवराज सिंह कल करेंगे पंजाब का दौरा
आरोप: एक्सपायर दवाइयां दी जाती हैं
ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में आए दिन गरीब मरीजों से पैसे ऐंठे जाते हैं, एक्सपायर दवाइयां दी जाती हैं और सही इलाज न मिलने से उनकी जान चली जाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी डॉक्टर और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में मिथिलेश सादा, रामप्रीत सादा, बिंदेश्वर सादा, सुंदेसर सादा, उपेंद्र सादा, सोने सादा, संजीवन सादा, संतोष सादा, रतन सादा, अशोक सादा, परमेश्वरी देवी, समनी देवी, पुरनी देवी, पवित्री देवी, रेणु देवी, कौशल्या देवी, फूलो देवी समेत दर्जनों महिलाएँ और पुरुष शामिल थे। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी लीलेश कुमार ने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार हैं। दोषी डॉक्टर एवं कर्मचारियों पर कब कार्रवाई की जाएगी, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।
ये भी पढ़ें- Punjab Floods: बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की ये अपील