कांग्रेस की बैठक हंगामे में बदली: राजेश राम ने शकील अहमद को बताया थका हुआ नेता, नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी
Darbhanga News: दरभंगा में कांग्रेस की बैठक के दौरान नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी हुई। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने शकील अहमद को थका हुआ नेता बताया। वहीं पार्टी नेतृत्व पर पैसे लेकर सदस्यता और टिकट देने के आरोप लगे, जिससे बिहार कांग्रेस की अंदरूनी कलह सामने आ गई।
विस्तार
दरभंगा में आयोजित कांग्रेस की बैठक उस समय हंगामे में तब्दील हो गई, जब पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने ही शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सह बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा समेत कई वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस कार्यालय में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत आयोजित चौपाल और संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
कार्यक्रम समापन से पहले ही बिगड़ा माहौल
संवाद कार्यक्रम के समापन से पहले ही कांग्रेस नेताओं के एक गुट ने अचानक विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, जिससे कांग्रेस कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया और कार्यक्रम की गरिमा प्रभावित हुई।
शकील अहमद पर राजेश राम का बयान
इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद को थका हुआ नेता बताया। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने शकील अहमद को देश का गृह मंत्री, संचार मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया, वहीं राहुल गांधी और सोनिया गांधी के परिवार ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया। राजेश राम ने कहा कि अब जब पार्टी संघर्ष के दौर में है, तो शकील अहमद पार्टी से जान का खतरा बता रहे हैं, जबकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से किस बात का खतरा है।
पढ़ें- Bihar News: कांग्रेस छोड़ने वाले शकील अहमद की बढ़ाई गई सुरक्षा, राहुल गांधी पर लगाए थे गंभीर आरोप
पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप
विरोध कर रहे कांग्रेस नेता राम नारायण झा ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जाले विधानसभा क्षेत्र के एक चमड़ा व्यवसायी मोहम्मद नौशाद ने कथित रूप से 16 लाख रुपये देकर एआईसीसी की सदस्यता हासिल की। उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर भी पैसे लेकर पद और टिकट दिलाने का आरोप लगाया। राम नारायण झा ने कहा कि यह वही मोहम्मद नौशाद हैं, जिन्होंने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी थी। उनके इस बयान के बाद बैठक का माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
अंदरूनी कलह फिर आई सामने
राम नारायण झा ने राहुल गांधी को आईना दिखाते हुए कहा कि जब तक पार्टी में कथित खरीद-फरोख्त बंद नहीं होगी, तब तक कांग्रेस आगे नहीं बढ़ सकती। इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार कांग्रेस की अंदरूनी कलह को एक बार फिर सार्वजनिक कर दिया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.