{"_id":"67b32a10a2c6560684069c94","slug":"aurangabad-3-people-going-to-prayagraj-for-mahakumbh-snan-crushed-by-car-daughter-died-father-son-injured-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: प्रयागराज जाने की खुशी बदली मातम में, अनियंत्रित कार ने तीन को रौंदा; बेटी की मौत, बाप-बेटा गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: प्रयागराज जाने की खुशी बदली मातम में, अनियंत्रित कार ने तीन को रौंदा; बेटी की मौत, बाप-बेटा गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 17 Feb 2025 05:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Aurangabad News: औरंगाबाद में महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे पिता-पुत्र और पुत्री को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि बाप-बेटा गंभीर घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर...।

कार मौके पर छोड़कर फरार हुआ कार चालक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड स्थित ओबीपुर गांव के बिजेंद्र पासवान अपने बेटे और बेटी के साथ प्रयागराज जाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार ने तीनों को रौंद दिया। इस हादसे में 14 वर्षीय बेटी प्रेमा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos
गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार को बारुण-जपला पथ पर बड़ेम ओपी क्षेत्र के कंकेर गांव के पास हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बिजेंद्र पासवान और उनके बेटे रोहित कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बारुण में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार जब्त, चालक फरार, गांव में पसरा मातम
घटना के बाद अनियंत्रित कार का चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची बड़ेम ओपी पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद ओबीपुर गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, बिजेंद्र पासवान अपने बच्चों के साथ महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने उनकी यात्रा को दुखद घटना में बदल दिया।