Satta Ka Sangram Live: जहानाबाद में हुई युवाओं से चर्चा, बताया किसके पक्ष में चल रही है हवा
दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। इसी के तहत, अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ जहानाबाद पहुंचा।
विस्तार
शक्लदीप यादव ने कहा, "जहानाबाद में इस बार लालटेन (राजद) की हवा चल रही है। लोग बदलाव चाहते हैं। पीएम मोदी की नीतियों से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नोटबंदी के बाद से ही लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।" अमित कुमार ने कहा, "अब सरकार को बदलने की जरूरत है। तेजस्वी यादव ने युवाओं को नौकरी देने की बात कही है, इसलिए युवा उनके साथ हैं। वो खुद युवा हैं और जानते हैं कि बेरोजगारी की समस्या क्या है।"
बिरजू कुमार ने कहा, "जहानाबाद में गरीबों की मदद होनी चाहिए। यहां सड़कों और नालियों की हालत बहुत खराब है। हर नेता चुनाव के समय वादा करता है, लेकिन जीतने के बाद कोई काम नहीं करता।" गुलशन कुमार सिंह ने कहा, "जहानाबाद में इस बार महागठबंधन की जीत तय है। युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं।"
लव कुमार ने कहा, "यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। युवाओं को नौकरी चाहिए, ताकि उन्हें बाहर न जाना पड़े। अगर यहां नौकरी मिल जाएगी तो पलायन रुक जाएगा। मौजूदा सरकार के काम को लोग देख चुके हैं, अब युवा तेजस्वी यादव को मौका देना चाहते हैं। हमें नीतीश कुमार से कोई नाराज़गी नहीं है, लेकिन अब बदलाव जरूरी है।"
पीयूष कुमार ने कहा, "यहां RJD की लहर चल रही है। मुझे तेजस्वी यादव और उनका काम पसंद है।" रंजन कुमार ने कहा, "इस बार RJD की जीत तय है। जहानाबाद में पार्टी को अच्छे वोट मिल रहे हैं। युवाओं को रोजगार चाहिए। हमने पिछली बार BPSC को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी। हमें भरोसा है कि तेजस्वी यादव युवाओं के लिए काम करेंगे।"