Bihar News: टेउसा-मानपुर मार्ग पर धान के खेत से अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या की जताई गई आशंका
Bihar: बताया जा रहा है कि शव दो दिन पुराना है और खेत में पानी भरे होने के कारण उससे बदबू आ रही थी। मृतका की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। महिला ने लाल रंग का ब्लाउज, पीला-हरा छितेदार साड़ी और पैरों में पायल पहन रखी थी।

विस्तार
टेउसा-मानपुर मुख्य मार्ग पर बदरा और मनसा के बीच सड़क किनारे धान के खेत से एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है। शव देखने से प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, शव दो दिन पुराना है और खेत में पानी भरे होने के कारण उससे बदबू आ रही थी। मृतका की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। महिला ने लाल रंग का ब्लाउज, पीला-हरा छितेदार साड़ी और पैरों में पायल पहन रखी थी।
पढ़ें; जलावन लेने गई नाबालिग लड़की को उठा ले गया आरोपी, फिर किया गलत काम; पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि महिला की पहचान या मामले से संबंधित कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना को सूचित करें।