{"_id":"696c4784ac61da19b90f7625","slug":"bihar-news-four-girl-students-missing-in-gayaji-bihar-they-had-gone-to-school-to-collect-their-admit-cards-gaya-news-c-1-1-noi1233-3854744-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: गयाजी से चार छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता, मैट्रिक एडमिट कार्ड लेने गई थीं स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: गयाजी से चार छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता, मैट्रिक एडमिट कार्ड लेने गई थीं स्कूल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 08:37 AM IST
विज्ञापन
सार
Crime: गयाजी में मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने स्कूल गईं चार छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और छात्राओं की तलाश जारी है।
गयाजी शहर के डेल्हा थाना की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गयाजी से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने स्कूल गई चार छात्राएं अचानक लापता हो गईं। छात्राओं के घर न लौटने पर परिजनों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और छात्राओं की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Trending Videos
शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन पहुंचे थाने
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन गयाजी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र से मैट्रिक का एडमिट कार्ड लेने घर से निकली चार छात्राएं अचानक लापता हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उक्त मामले को सीनियर एसपी सुशील कुमार ने गंभीरता से लिया है। चारों छात्राएं को शीघ्र खोजबीन करने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। साथ ही पुलिस चारों की तलाश में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: रात में जिस युवक का हुआ संपीडन भोज, सुबह उसका शव गांव पहुंचा; नेपाल के अस्पताल पर परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बीते दिन सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। उसके बाद हमलोग खोजबीन शुरू कर दिए। लेकिन, चारों छात्राओं का कुछ भी पता नहीं चला। चारों छात्राएं दोस्त हैं। सभी छात्राएं डेल्हा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। परिजनों ने बताया कि चारों छात्राएं प्रतिदिन की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन, चारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
सीनियर एसपी सुशील कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। जो सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस घर से स्कूल जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है। वहीं एक टीम चारों छात्राओं की मोबाइल लोकेशन भी खंगाल रही है।
शीघ्र सकुशल छात्राओं को लाया जाएगा
इस संबंध में सीनियर एसपी सुशील कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी डीएसपी टू के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है। हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। शीघ्र ही सकुशल सभी छात्राओं को लाया जाएगा।