सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar News: Strictness at Gaya railway station, 25 pilgrims travelling without ticket were fined

Bihar News: कुंभ की रेल यात्रा को लेकर ऐसी अफवाह कि लग गया 25 श्रद्धालुओं पर जुर्माना; गया स्टेशन पर क्या हुआ?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 18 Feb 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक विनोद राम ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पहले चेकिंग अभियान में ढील दी गई थी, क्योंकि अधिकतर यात्रियों के पास टिकट नहीं था। उन्होंने कहा कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि अगर टिकट चेकिंग की जाती है, तो उपद्रव हो सकता है। जानें पूरा मामला...।

Bihar News: Strictness at Gaya railway station, 25 pilgrims travelling without ticket were fined
भारी भीड़ के बीच धीरे-धीरे की जा रही श्रद्धालुओं की टिकट चेकिंग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गया रेलवे स्टेशन से प्रयागराज यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैध टिकट होना अब अनिवार्य हो गया है। महाकुंभ के लिए आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि केवल वही यात्री स्टेशन पर प्रवेश कर सकते हैं जिनके पास वैध टिकट हो। मंगलवार को गया रेलवे प्रशासन ने महाबोधि एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें प्रयागराज जाने वाले 25 यात्रियों को बिना टिकट पाया गया। इन यात्रियों से जुर्माना वसूला गया है।

loader
Trending Videos

 
श्रद्धालुओं की कतारें बढ़ी, लेकिन नियम भी सख्त हुए
गया रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती जा रही है। विशेष रूप से महाकुंभ के समय यह स्थिति और भी अधिक बढ़ गई है। स्टेशन प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया है। अधिकारियों के मुताबिक, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने और यात्रा को व्यवस्थित बनाने के लिए यह कदम जरूरी था। बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जुर्माना भरने के लिए कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
सच कुछ और ही निकला
गया जिले की रहने वाली सरिता देवी संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जा रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना था कि महाकुंभ यात्रा के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं है। हम लोग टिकट लेकर ही यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन ने व्यवस्था बहुत अच्छी की है और हम सभी श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं प्रदान की हैं।
 
इस बीच गया जिले के चंदन गोस्वामी ने भी टिकट की वैधता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन की व्यवस्था काफी बेहतर है और हम सभी टिकट लेकर ही यात्रा कर रहे हैं। बिना टिकट यात्रा करने की कोई बात नहीं है।
 
टिकट नहीं लेने की अफवाह का हुआ खंडन
जहानाबाद से प्रयागराज जा रहे रमेश गोस्वामी ने इस अफवाह का खंडन किया कि टिकट लिए बिना यात्रा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भीड़ जितनी बताई जा रही थी, वैसी कोई स्थिति नहीं है। लोग जो कह रहे हैं कि बिना टिकट यात्रा की जा सकती है, वह पूरी तरह से गलत है। सभी यात्री टिकट लेकर ही यात्रा कर रहे हैं।
 
बेगूसराय के प्रवीण कुमार ने भी इसी तरह की अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह तो हो सकता है कि मोदी जी ने ट्रेन फ्री कर दी हो, लेकिन हम लोग टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा मिल रही है।


 
चेकिंग अभियान की सख्ती
गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक विनोद राम ने कहा कि इस समय स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण टिकट जांच में कठिनाइयां आ रही थीं। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा कारणों से पहले चेकिंग अभियान में ढील दी गई थी, क्योंकि अधिकतर यात्रियों के पास टिकट नहीं था। उन्होंने कहा कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि अगर टिकट चेकिंग की जाती है, तो उपद्रव हो सकता है। इसलिए हम इसे धीरे-धीरे लागू कर रहे हैं।
 
विनोद राम ने आगे कहा कि पिछले दो दिनों से सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप अब तक 150 ट्रेनें प्रतिदिन चली हैं। उन्होंने बताया कि 28-29 फरवरी के बाद से यह अभियान और तेज किया जाएगा।
 
महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन के टीटीई ने की अफवाहों की पुष्टि
महाबोधि एक्सप्रेस के ट्रेन टिकट निरीक्षक आर आर सिन्हा ने बताया कि वे लगातार घोषणा कर रहे हैं कि बिना टिकट यात्रा करने से बचें। इसके बावजूद कई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। सिन्हा ने बताया कि आज हम ने 25 से 30 लोगों को बिना टिकट पकड़ा और उन सभी से जुर्माना लिया गया। यात्रियों में यह अफवाह फैल गई थी कि कुंभ यात्रा के लिए ट्रेन मुफ्त है, लेकिन यह गलत है। सभी यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए।
(इनपुट: रंजन सिन्हा, गया)

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed