सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Aurangabad News: Suryadev's birthday celebrated in Dev, Surya Mahotsav started with wishes for peace-welfare

Bihar News: देव में मनाया गया सूर्यदेव का जन्मदिन, शांति और कल्याण की कामना के साथ शुरू हुआ सूर्य महोत्सव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sun, 25 Jan 2026 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Aurangabad News: औरंगाबाद के देव सौर तीर्थ में माघ शुक्ल सप्तमी को सूर्यदेव का जन्मदिन श्रद्धा से मनाया गया। विशेष पूजा, रथयात्रा और विश्व शांति की प्रार्थना के साथ तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Aurangabad News: Suryadev's birthday celebrated in Dev, Surya Mahotsav started with wishes for peace-welfare
अचला सप्तमी पर देव सूर्य मंदिर की हुई आकर्षक सजावट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सनातन धर्म में देवी-देवताओं के अवतार और प्राकट्य दिवस को विशेष पर्व के रूप में मनाने की प्राचीन परंपरा रही है। श्रीकृष्ण, श्रीराम, गणेश, शिव, हनुमान, नरसिंह, वामन, परशुराम, मां दुर्गा, विश्वकर्मा और लोक देवता श्री देवनारायण सहित अनेक देवी-देवताओं के जन्मदिवस देशभर में श्रद्धा के साथ मनाए जाते हैं, लेकिन सूर्यदेव ऐसे एकमात्र देवता हैं जिनका जन्मदिन पूरे देश में सिर्फ एक ही स्थान पर मनाया जाता है।

Trending Videos

 
देव सौर तीर्थ में मनता है सूर्यदेव का जन्मोत्सव
साक्षात सूर्यदेव का जन्मदिन बिहार के औरंगाबाद जिले के विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल देव में मनाया जाता है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्यदेव का प्राकट्य दिवस माना जाता है, जिसे अचला सप्तमी, रथ सप्तमी, सूर्य जयंती या आरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन सूर्यदेव की पूजा, अर्घ्य और व्रत से स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
प्राचीन सूर्य मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
अचला सप्तमी के अवसर पर देव स्थित त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में सूर्यदेव की षोडशोपचार विधि से विशेष पूजा की गई। इस दिन मंदिर में सूर्यदेव का अभिषेक, श्रृंगार और विधिवत आराधना की जाती है। इसी तिथि से बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और औरंगाबाद जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव की भी शुरुआत होती है।ॉ


 
पुजारियों ने की विश्व शांति की प्रार्थना
सूर्यदेव के जन्मदिन पर मंदिर के प्रधान पुजारी राजेश पाठक के नेतृत्व में सुबह मंदिर के पट खोले गए। सूर्यदेव को स्नान कराकर वस्त्राभूषण धारण कराए गए और आकर्षक श्रृंगार किया गया। आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पुजारियों ने पूरी दुनिया में शांति, सौहार्द और विश्व बंधुत्व की कामना करते हुए रूस-यूक्रेन, इजरायल-फिलिस्तीन, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया जैसे युद्धग्रस्त देशों के लिए युद्ध से मुक्ति की प्रार्थना की।
 
श्रद्धालुओं से गुलजार हुआ सूर्य मंदिर परिसर
विशेष पूजा के बाद देव सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर ‘जय सूर्यदेव’ और ‘ऊँ सूर्याय नमः’ जैसे नारों से गूंज उठा। सूर्य नगरी देव में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण बना रहा, जहां हर ओर सूर्यभक्ति की झलक देखने को मिली।

अचला सप्तमी पर देव सूर्य मंदिर की हुई आकर्षक सजावट, सजे धजे सूर्यदेव, सूर्य रथयात्रा
 
पढ़ें- धर्म परिवर्तन का खेल: 50 हजार रुपये और फ्रिज का लालच देकर हिंदुओं को ईसाई बनाने की कोशिश, बजरंग दल का दावा

भव्य सूर्य रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब
सूर्य जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य सूर्य रथयात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान रथ पर स्थापित सूर्यदेव की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा की। रथयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही और पूरा क्षेत्र सूर्यभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
 
तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन रविवार की शाम बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पर्यटन मंत्री अरूण शंकर प्रसाद, प्रभारी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन और सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद गायिका प्राची पल्लवी साहु, बॉलीवुड गायक पवनदीप राजन सहित अन्य कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed