बाढ़ अनुमंडल में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया। ढेलवा गोसाई से पोस्ट ऑफिस घाट पर मूर्ति विसर्जन के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर करीब 25 बच्चे वापस लौट रहे थे। सभी बच्चे ढेलवा गोसाई स्थित ज्ञानदीप हॉस्टल के बताए जा रहे हैं।
काजीचक चौक के पास पलटा ट्रैक्टर का डाला
लौटने के दौरान काजीचक चौक के पास अचानक ट्रैक्टर का डाला पलट गया। इस हादसे में ट्रॉली पर सवार 15 से 20 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चौराहे पर मोड़ते समय ट्रैक्टर के तेज गति से मुड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई।
पढ़ें- Bihar Crime: जमीन विवाद को लेकर बैठी पंचायत में गोलीबारी, दो लोगों की मौके पर मौत; तनाव के बीच छावनी बना गांव
अस्पताल में मची अफरातफरी
घटना के बाद घायल बच्चों को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां एक साथ बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंच गए, जिससे परिसर में भगदड़ जैसी हालत हो गई।
प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और उनका इलाज जारी है।