{"_id":"682088157492ffb66c0fd79f","slug":"bihar-news-young-man-died-in-celebratory-firing-a-girl-was-injured-2025-05-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली, हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, बच्ची घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली, हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, बच्ची घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,जहानाबाद
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 11 May 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: जहानाबाद के कोरमा गांव में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की जान चली गई और एक 12 साल की बच्ची बुरी तरह घायल हो गई।

शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
जहानाबाद जिले में एक बार फिर हर्ष फायरिंग की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया। घोसी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के कोरमा गांव में शादी समारोह के दौरान फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और एक 12 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। मृत युवक की पहचान कोरमा गांव के राजेश यादव के 20 साल के बेटे रौशन कुमार के रूप में हुई है। घायल बच्ची जुदागी बिंद की बेटी है। गांव में विजय बिंद की बेटी की शादी थी, जिसमें मखदुमपुर थाना क्षेत्र के दीना बिगहा गांव से बारात आई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
बारात में नाच-गाने का प्रोग्राम चल रहा था। तभी स्टेज पर तीन अज्ञात युवक चढ़ गए और दोनाली बंदूक से फायरिंग करने लगे। गोली चलते ही रौशन कुमार और बच्ची को लग गई। फायरिंग के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए। बच्ची की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक और बच्ची को लगी गोली
जहानाबाद के कोरमा गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक और बच्ची को गोली लगते ही अफरातफरी मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। दोनों घायलों को जल्दी-जल्दी इलाज के लिए ऑटो से सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई। रास्ते में दूसरी शादी की एक बोलेरो गाड़ी मिल गई, जिसे गांववालों ने रोक लिया। गाड़ी के ड्राइवर सुभाष प्रसाद को उतारकर उसी गाड़ी से घायल युवक और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।
बच्ची को पीएमसीएच किया गया रेफर
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गोली लगने से घायल बच्ची को कुछ लोग अस्पताल लेकर आए थे। इलाज के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। वहीं घायल युवक को सीधे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: देकुलीधाम में पालकालीन सूर्य मूर्ति की खोज, ऐतिहासिक धरोहर मिली 10 फीट नीचे
पुलिस कर रही जांच, गांव में मातम
घटना की सूचना मिलने पर घोसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घोसी की सीडीपीओ ने बताया कि हर्ष फायरिंग में घायल दो लोगों में से रौशन कुमार की मौत हो गई है, जबकि बच्ची का इलाज जारी है। बोलेरो गाड़ी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। शनिवार रात को कोरमा गांव में तीन जगहों से बारात आई थी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।