सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar: Strength of BJP's potential candidates seen in Shaheed Jagdev Prasad felicitation ceremony

Bihar: शहीद जगदेव प्रसाद सम्मान समारोह में BJP के संभावित प्रत्याशियों की दिखी ताकत, चुनाव को लेकर तैयारी तेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 19 Jun 2025 02:51 PM IST
सार

Bihar: कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति तय थी, जिसे लेकर सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की हर संभव कोशिश की। इसमें खासकर महिला नेत्री सरिता देवी ने सैकड़ों महिलाओं के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

विज्ञापन
Bihar: Strength of BJP's potential candidates seen in Shaheed Jagdev Prasad felicitation ceremony
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित अमर शहीद जगदेव प्रसाद सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई संभावित प्रत्याशी अपनी ताकत दिखाते नजर आए। गुरुआ उच्च विद्यालय मैदान में हुए इस आयोजन को लेकर भाजपा की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी। गौरतलब है कि गुरुआ विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 और 2015 में भाजपा का कब्जा रहा था, लेकिन 2020 में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खाते में चली गई। वर्तमान में गुरुआ से राजद के विनय कुमार विधायक हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने इस सीट को फिर से अपने पक्ष में करने के लिए कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है।

Trending Videos

संभावित प्रत्याशियों की लगी भीड़
समारोह में भाजपा के कई दावेदारों की मौजूदगी ने राजनीतिक हलचलें तेज कर दी हैं। महिला उम्मीदवारों की बात करें तो जिला परिषद सदस्य सरिता देवी और जिला परिषद अध्यक्षा करूणा देवी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। वहीं पुरुष दावेदारों में भाजपा के प्रदेश नेता अमित दांगी, विनोद कुमार मरांडी और भाजपा जिला महामंत्री सह जिला परिषद सदस्य कौशल कुमार कुशवाहा समेत कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: शराब के नशे में रंगदारी मांग रहा होमगार्ड जवान गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

भीड़ जुटाने में महिला नेताओं ने दिखाई बढ़त
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति तय थी, जिसे लेकर सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की हर संभव कोशिश की। इसमें खासकर महिला नेत्री सरिता देवी ने सैकड़ों महिलाओं के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं पुरुष दावेदार भी पीछे नहीं रहे, बारिश के बावजूद समर्थकों को गांव-गांव से लाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया।

हर कोई दिखा अपनी-अपनी ताकत आजमाता
कार्यक्रम के बहाने भाजपा के भीतर चुनावी रणनीति, शक्ति प्रदर्शन और जनसमर्थन का मिजाज टटोलने की कोशिश साफ तौर पर देखने को मिली। संभावित प्रत्याशी खुद को मजबूत दावेदार साबित करने के लिए एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दिखे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed