Bihar News: चार छात्राएं समलैंगिक प्रेम में दिल्ली भागीं, दो ने लिया ‘लड़के’ का लुक; पुलिस ने किया बरामद
गया जी के डेल्हा थाना क्षेत्र में अनुग्रह कन्या उच्चतर विद्यालय की चार नाबालिक छात्राएं 16 जनवरी को अचानक लापता हो गईं। परिजनों की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम बनी और जांच शुरू हुई।
विस्तार
गया जी के डेल्हा थाना क्षेत्र में स्थित अनुग्रह कन्या उच्चतर विद्यालय की चार नाबालिक छात्राएं 16 जनवरी को अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने इस घटना के बाद डेल्हा थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। इस पर एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर चारों छात्राओं की बरामदगी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया।
एसआईटी और टेक्निकल टीम को सूचना मिली कि चारों नाबालिक छात्राएं बक्सर में हैं। पुलिस जब बक्सर पहुंची तो पता चला कि वे सभी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने फ्लाइट से एसआईटी टीम दिल्ली भेजी।
पढ़ें- Bihar News: भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में महिला कर्मी से छेड़खानी का आरोप, गबन की बात से मामला हुआ पेचीदा
दिल्ली पहुंचने पर पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया कि चारों नाबालिक छात्राओं में से दो ने अपने आप को लड़के के रूप में वेश बदल लिया था। सभी छात्राएं एक ही कक्षा में पढ़ती थीं और गहरी दोस्त थीं। दोस्ती इतनी बढ़ गई थी कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रहना चाहती थीं। इसी कारण चारों ने मिलकर दिल्ली में रहने का निर्णय लिया और दो छात्राओं ने लड़के का रूप धारण कर लिया।
टाउन डीएसपी 2 धर्मेंद्र भारती ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पुलिस टीम ने चारों नाबालिक लड़कियों को बरामद कर गया लाई है। अब सभी का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।