{"_id":"6809fbb6739c32b9a50947d8","slug":"gaya-bihar-news-police-is-investigating-the-body-of-a-youth-found-soaked-in-blood-in-the-forest-of-bihar-gaya-news-c-1-1-noi1233-2868562-2025-04-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: खून से लथपथ युवक का जंगल में मिला शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: खून से लथपथ युवक का जंगल में मिला शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 24 Apr 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Crime News: इस संबंध में सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कचनार गांव के समीप जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है। फिलहाल, विशेष पुलिस टीम गठित कर वारदात स्थल पर एफएसएल और तकनीकी टीम भेज कर पड़ताल की जा रही है।

छकरबंधा थाना
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बिहार के गया में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। लाल इलाके से चर्चित गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के समीप जंगल में पड़ा मिला। मृतक की पहचान सत्येंद्र सिंह भोक्ता के रूप में हुई है। जो कचनार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना स्थल पर छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के समीप जंगल से पुलिस ने सतेंद्र सिंह भोक्ता का शव बरामद किया है। अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। सतेंद्र सिंह भोक्ता के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। जंगल में खून से लथपथ पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट के चलते दो जगहों पर लगी आग, कई घर समेत शादी के लिए रखा गया सामान जला
ग्रामीणों ने मुताबिक, शुक्रवार की सुबह जब जंगल की ओर जा रहे थे। उसी दौरान खून से लथपथ युवक का शव पड़ा था। तत्काल छकरबंधा थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: देश की आर्थिक राजधानी से जुड़ा सहरसा, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत ट्रेन को किया रवाना
वारदात स्थल पर पहुंचे एफएसएल व तकनीकी टीम
इस संबंध में सीनियर एसपी ने बताया कि गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के समीप जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है। छानबीन से पता चला कि अज्ञात अपराधियों ने उक्त व्यक्ति को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
हत्या के वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया फिलहाल साक्ष्य जुटाने के लिए वारदात स्थल पर एफएसएल और तकनीकी टीम भेजी गई है। शीघ्र ही इस कांड का सफल उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।