{"_id":"6524e793648c8dc6980e978c","slug":"husband-strangled-his-wife-to-death-due-to-personal-dispute-in-gaya-accused-absconded-from-spot-bihar-police-2023-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: आपसी विवाद में पति ने पत्नी का गला घोट कर की हत्या; आरोपी मौके से हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: आपसी विवाद में पति ने पत्नी का गला घोट कर की हत्या; आरोपी मौके से हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 10 Oct 2023 11:26 AM IST
सार
Bihar Police: गया में आपसी विवाद को लेकर पति ने पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी। उसके बाद मौके से फरार हो गया। घटनास्थल से पुलिस को रस्सी का टुकड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
मृतका और मौके पर मामले की जांच करने पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के गया जिले में एक सनकी पति की करतूत सामने आई है। जहां उसने मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया है। वहीं, इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। घटना गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल बैरागी मोहल्ले की है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
गले में फंदा डालकर हत्या करने का आरोप
मृत महिला की पहचान जिले के रफीगंज गांव के रहने वाले अमीर उर्फ तेरे नाम की पत्नी प्रतिमा देवी (32) के रूप में की गई है। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पति के द्वारा ही गले में फंदा डालकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। उसके बाद मौके से पति फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों के मुताबिक नौ साल पहले अमीर उर्फ तेरे नाम के साथ प्रतिमा देवी की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तक ससुराल में दोनों के बीच सब ठीक-ठाक चलता रहा। उसके बाद प्रतिमा देवी ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया। प्रतिमा देवी का मायका गया शहर के बैरागी मोहल्ले में है। दोनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पत्नी प्रतिमा देवी ने शहर में रहकर काम करने के लिए पति को राजी किया। इसके बाद अमीर दोनों बच्चों को रफीगंज गांव में छोड़ एक साल पहले शहर कमाने चला आया। इस दौरान मायके के बगल में मुरली हिल बैरागी मोहल्ला में किराए का मकान लेकर दोनों रहने लगे। पति ठेला चला अपना और परिवार का भरण-पोषण करने लगा। इसी बीच दोनों में लड़ाई भी हुई। उसके बाद पति ने मंगलवार को पत्नी प्रतिमा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
कबाड़ी वाले की पड़ी नजर
घटना के बाद उक्त मोहल्ले में एक व्यक्ति कबाड़ का सामान खरीदने के लिए सभी के दरवाजों पर आवाज लगा रहा था। इसी दौरान कबाड़ी वाले को अमीर उर्फ तेरे नाम युवक के घर का दरवाजा खुला मिला। कबाड़ी वाले ने अंदर झांका तो प्रतिमा देवी को जमीन पर गिरा हुआ पाया। इस बात की सूचना आस-पास के लोगों को दी तो देखा कि प्रतिमा देवी मृत पड़ी है। स्थानीय लोगों ने फौरन कोतवाली थाने को सूचना दी। सूचना पाकर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची। फिर पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से रस्सी का एक टुकड़ा बरामद किया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर प्रतिमा और उसके पति में विवाद हुआ। इसी से नाराज होकर उसने निर्मम तरीके से प्रतिमा की हत्या कर दी। साथ ही आरोपी पति पत्नी का मोबाइल भी लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक रस्सी का टुकड़ा मिला है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।