{"_id":"694688f971cf6fbda20cfa55","slug":"jehanabad-son-shoots-father-over-property-dispute-in-daylight-raju-kumar-seriously-injured-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: संपत्ति के लालच में रिश्तों का खून, बेटे ने पिता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: संपत्ति के लालच में रिश्तों का खून, बेटे ने पिता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,जहानाबाद
Published by: मगध ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:02 PM IST
सार
जहानाबाद जिले के मिश्र बीघा गांव में संपत्ति विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब एक बेटे ने अपने ही पिता पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में पिता राजू कुमार को चार गोलियां लगीं, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जहानाबाद जिले के मिश्र बीघा गांव में शनिवार को संपत्ति विवाद को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेरहम पुत्र ने मामूली विवाद के बाद अपने ही पिता को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता राजू कुमार को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मिश्र बीघा गांव में पिता–पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान शनिवार को पुत्र रोशन ने अपने पिता राजू यादव (राजू कुमार) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में राजू कुमार को चार गोलियां लगी हैं, जिनमें छाती, पैर और कमर शामिल हैं। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुत्र रोशन पहले से ही हमला करने के इरादे से आया था और अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पुरानी रंजिश या आपसी संपत्ति विवाद से जुड़ा हो सकता है। पीड़ित के बयान और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी पुत्र रोशन और उसके सहयोगी रितेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल घायल राजू कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी पुत्र रोशन और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, मिश्र बीघा गांव में पिता–पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान शनिवार को पुत्र रोशन ने अपने पिता राजू यादव (राजू कुमार) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में राजू कुमार को चार गोलियां लगी हैं, जिनमें छाती, पैर और कमर शामिल हैं। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुत्र रोशन पहले से ही हमला करने के इरादे से आया था और अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पुरानी रंजिश या आपसी संपत्ति विवाद से जुड़ा हो सकता है। पीड़ित के बयान और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी पुत्र रोशन और उसके सहयोगी रितेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल घायल राजू कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी पुत्र रोशन और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।