Bihar: राजेश कुमार ने इस्तीफे की अफवाहों को किया खारिज, कहा- पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नहीं डाल रहा दबाव
कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने इस्तीफे की खबरों को निराधार और बेतुका बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई दबाव नहीं है और दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में भी इस पर चर्चा नहीं हुई।
विस्तार
कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार को इस्तीफे की खबरों को पूरी तरह निराधार और बेतुका करार दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी की ओर से उनके इस्तीफे के लिए कोई दबाव नहीं है और न ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे इस्तीफा मांगा है। दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में भी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई।
राजेश कुमार ने स्वीकार किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन इसके पीछे कई कारण रहे। उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में इन कारणों पर विस्तृत चर्चा हुई और पार्टी के सभी उम्मीदवारों से सीट टू सीट हार के कारणों का विश्लेषण किया गया। बैठक पूरी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और कोई तनातनी वाली बात नहीं हुई।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह अभी भी दिल्ली में हैं और वहां शीर्ष नेताओं के साथ बिहार के लिए भावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी बिहार में विपक्ष की सक्रिय भूमिका निभाएगी और सत्तापक्ष को घेरने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें- Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित
राजेश कुमार ने कहा कि उनके इस्तीफे की अफवाहें विरोधियों की चाल हो सकती हैं, लेकिन विरोधियों को इसका नकारात्मक परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अभी भी प्रदेश अध्यक्ष हैं और जब तक पार्टी चाहेगी, तब तक इस पद पर बने रहेंगे।