सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   RJD MLA from Bodh Gaya, Kumar Sarvjeet, has been appointed as the opposition's chief whip, sparking jubilation

Bihar: बोधगया के सर्वजीत को बड़ी जिम्मेदारी, राजद ने बनाया विरोधी दल का मुख्य सचेतक, गया जी में जश्न का माहौल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 19 Nov 2025 09:07 AM IST
सार

राजद विधायक दल की बैठक में बोधगया से लगातार तीसरी बार विजयी हुए पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को विरोधी दल का मुख्य सचेतक चुना गया। निर्णय की खबर मिलते ही गया जी जिले में कार्यकर्ताओं में उत्साह छा गया और जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं।

विज्ञापन
RJD MLA from Bodh Gaya, Kumar Sarvjeet, has been appointed as the opposition's chief whip, sparking jubilation
राजद विधायक कुमार सर्वजीत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us


Trending Videos
बिहार के गया जी जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतकर आए राजद विधायक सह पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को राजद विधायक दल की बैठक में विरोधी दल का मुख्य सचेतक चुना गया। यह फैसला पटना में आयोजित विधायक दल की बैठक में लिया गया। निर्णय की जानकारी मिलते ही बोधगया सहित पूरे गया जिले में राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि को गयाजी की बड़ी पहचान बताया। इस बीच कुमार सर्वजीत भी पटना से बोधगया अपने निजी आवास लौट आए हैं।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि दलित परिवार से आने वाले कुमार सर्वजीत को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण संदेश है। कार्यकर्ताओं के अनुसार राजद विधायकों ने जिस भरोसे के साथ सर्वजीत को चुना है, वह गया जिला के लिए गर्व की बात है। इसे उन्होंने सामाजिक और सियासी बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुमार सर्वजीत की राजनीतिक पकड़ अब केवल बोधगया तक सीमित नहीं रही है। पार्टी में उनकी छवि एक शांत, रणनीतिक और जमीन से जुड़े नेता की बन चुकी है। यही वजह है कि तेजस्वी यादव भी उन्हें अपने भरोसेमंद नेताओं में शामिल करते हैं। 2022 में महागठबंधन सरकार बनने पर उन्हें पहले पर्यटन मंत्री और उसके एक महीने बाद कृषि मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी। दोनों विभागों में उनके कार्यों की चर्चा पटना से लेकर जिलों तक होती रही है।

मंत्री पद के साथ-साथ राजद ने उनपर राष्ट्रीय स्तर का भरोसा दिखाते हुए उन्हें नगालैंड विधानसभा चुनाव का प्रभारी भी बनाया था। 2025 के चुनाव में वे गया जिले से जीतने वाले एकमात्र दलित चेहरा हैं। मुख्य सचेतक के रूप में कुमार सर्वजीत की भूमिका अब विधानसभा में और भी महत्वपूर्ण होगी। विरोधी दल की आवाज को मजबूती देना और रणनीतिक तालमेल बनाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। गया जिले के राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि यह नियुक्ति सर्वजीत की राजनीतिक यात्रा को एक नए मुकाम पर ले जाएगी।

फोन पर बातचीत में कुमार सर्वजीत ने कहा कि यह सब जनता के आशीर्वाद से संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से दो चिट्ठियां जारी होंगी—एक प्रदेश सचिवालय और दूसरी गवर्नर हाउस भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि विरोधी दल के मुख्य सचेतक को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है। यह फैसला न केवल पदोन्नति का संकेत है, बल्कि राजनीतिक महत्व को भी बढ़ाता है। पार्टियों के सचेतकों को मंत्री-स्तर का दर्जा देना यह दर्शाता है कि उनकी भूमिका केवल विरोध की आवाज उठाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे विधानसभा में रणनीतिक और राजनीतिक रूप से भी अहम जिम्मेदारियाँ संभालते हैं। मुख्य सचेतक के रूप में उन्हें मंत्री-स्तर की प्रतिष्ठा, संसाधन, वेतन, दैनिक भत्ता, आतिथ्य भत्ता तथा यात्रा भत्ता भी मिलता है। इससे विधानसभा में विपक्ष की आवाज और पकड़ दोनों मजबूत होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed