Bihar Accident: गया जी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Bihar News: पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार ट्रैक्टर और चालक का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर व चालक की तलाश जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
विस्तार
बिहार के गया जिले में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही डेल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।
पढे़ं; मुजफ्फरपुर में दिखा 20 फीट का विशालकाय अजगर, वन विभाग ने चार घंटे के रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा
घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ला स्थित गांधी मोड़ के पास दोपहर करीब 2 बजे हुई। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार ट्रैक्टर और चालक का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर व चालक की तलाश जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।