{"_id":"691d68a2bcdbbdd38f05337e","slug":"arwal-viral-video-youth-threatening-police-with-licensed-weapon-police-action-begins-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: कानून का मखौल! युवक ने पुलिस को धमकाया, कहा- लाइसेंसी बंदूक से भून देंगे, कार्रवाई शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: कानून का मखौल! युवक ने पुलिस को धमकाया, कहा- लाइसेंसी बंदूक से भून देंगे, कार्रवाई शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,जहानाबाद
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:29 PM IST
सार
अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र में एक युवक मृत्युंजय कुमार का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों को गाली-गलौज करते हुए लाइसेंसी हथियार से “उड़ा देने” की धमकी देता दिख रहा है
विज्ञापन
वीडियो बनाता पुलिसकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के करण बीघा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करता और खुले तौर पर धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की हम स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते, लेकिन इसमें आरोपी पुलिस पर गाली-गलौज करने के साथ यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लाइसेंसी हथियार से सब पुलिस वालों को भून देंगे।
यह मामला सोमवार देर रात पहलेजा पंचायत के रामपुर कोनी, करण बीघा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव वालों ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया कि एक युवक अपने घर की छत पर चढ़कर फायरिंग कर रहा है और एक विशेष राजनीतिक दल के समर्थन में नारेबाजी कर रहा है।
सूचना मिलते ही डायल–112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बाहर निकलने से इनकार कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपी अंदर से ही पुलिसकर्मियों को भद्दी गालियां दे रहा है और धमकाते हुए कह रहा है, 'यह तुम्हारा थाना नहीं है… पुलिस वालों की ऐसी तैसी कर दूंगा… सबको देख लेंगे… लाइसेंसी हथियार से उड़ा देंगे।'
वीडियो में आरोपी के शब्दों से साफ झलकता है कि न तो उसे कानून का डर है और न ही पुलिस का भय। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी की लगातार धमकियों और दुर्व्यवहार के बावजूद केवल मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति बताती है कि रसूखदार लोगों के सामने पुलिस बेबस नजर आती है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result: तीन सवालों से समझिए- नीतीश कुमार ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? नेता प्रतिपक्ष कौन होंगे?
Trending Videos
यह मामला सोमवार देर रात पहलेजा पंचायत के रामपुर कोनी, करण बीघा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव वालों ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया कि एक युवक अपने घर की छत पर चढ़कर फायरिंग कर रहा है और एक विशेष राजनीतिक दल के समर्थन में नारेबाजी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही डायल–112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बाहर निकलने से इनकार कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपी अंदर से ही पुलिसकर्मियों को भद्दी गालियां दे रहा है और धमकाते हुए कह रहा है, 'यह तुम्हारा थाना नहीं है… पुलिस वालों की ऐसी तैसी कर दूंगा… सबको देख लेंगे… लाइसेंसी हथियार से उड़ा देंगे।'
वीडियो में आरोपी के शब्दों से साफ झलकता है कि न तो उसे कानून का डर है और न ही पुलिस का भय। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी की लगातार धमकियों और दुर्व्यवहार के बावजूद केवल मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति बताती है कि रसूखदार लोगों के सामने पुलिस बेबस नजर आती है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result: तीन सवालों से समझिए- नीतीश कुमार ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? नेता प्रतिपक्ष कौन होंगे?
फायरिंग की सूचना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों को खुलेआम धमकाना और उनका सिर्फ खड़े रह जाना कई लोगों की नजर में बेहद शर्मनाक बताया जा रहा है। इस पूरे मामले पर मेहंदिया थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है और उसका आपराधिक इतिहास है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जरूरी कानूनी कदम उठा रही है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कानून का इस तरह मजाक उड़ाने की हिम्मत न करे।