{"_id":"65110f4427bdd7115e038284","slug":"income-tax-raid-in-two-cities-of-bihar-including-maharashtra-bengal-assam-darbhanga-samastipur-businessman-2023-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"IT Raid : महाराष्ट्र, बंगाल, असम समेत बिहार के दो शहरों में आयकर का धावा; इस व्यवसायी घराने को किया टारगेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IT Raid : महाराष्ट्र, बंगाल, असम समेत बिहार के दो शहरों में आयकर का धावा; इस व्यवसायी घराने को किया टारगेट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 25 Sep 2023 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
दरभंगा में सोमवार सुबह ही आयकर की टीम दोनार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री फॉर्म में पहुंच गई।

दरभंगा में व्यवसायी के घर छापेमारी करने पहुंची आयकर की टीम।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, पुणे, गुवाहाटी और कोलकाता समेत कई जगह आयकर विभाग की अलग-अलग टीम रेड कर रही है। दरभंगा में सोमवार सुबह ही आयकर की टीम दोनार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री फॉर्म में पहुंच गई। अलग-अलग टीम शहर के जाने-माने व्यवसायी घराने के अशोक मंसारिया व आनंद मंसारिया और राजकुमार मंसारिया के फैक्ट्री सहित आवास पर छापेमारी कर रही है। टीम इनके लेन-देन के दस्तावेज, व्यवसाय का पूरा ब्यौरा समेत कई प्रमुख चीजों को खंगाल रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शहर के व्यवसायी अलर्ट मोड में हैं। इसके अलावा समस्तीपुर में भी व्यवसायी के घर पर रेड चल रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने अहले सुबह से ही फैक्ट्री में छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि ये फैक्ट्री कैटल फीड, पोल्ट्री फार्म और फ्लोर मिल्स तीनो भाइयों का है। इनके दरभंगा सहित समस्तीपुर, पुणे ,गुवाहाटी और कोलकाता की कम्पनियों में भी छापेमारी चल रही है। बता दें कि अशोक मंसारिया ,आनंद मंसारिया ,राज कुमार मंसारिया, आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह, पशु आहार के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय से जुड़े हैं। इनका दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर अपडेट हो रही है...