{"_id":"5fb604b91105907fec4ed628","slug":"jdu-is-elder-brother-of-bjp-according-to-budget-its-ministers-are-handling-1-7-lakh-crore-departments","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार: अब भी बड़ा भाई है जदयू, दल के मंत्री संभाल रहे 1.07 लाख करोड़ बजट वाले विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिहार: अब भी बड़ा भाई है जदयू, दल के मंत्री संभाल रहे 1.07 लाख करोड़ बजट वाले विभाग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: Sneha Baluni
Updated Thu, 19 Nov 2020 11:12 AM IST
विज्ञापन
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बन चुकी है। मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा हो चुका है। भाजपा ने चुनाव में जदयू की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार 'बड़े भाई' की भूमिका भाजपा निभाएगी और बड़े बजट वाले विभाग उसके खाते में जा सकते हैं, मगर ऐसा नहीं हुआ। अब भी बड़े बजट वाले विभाग जदयू के हिस्से में ही हैं।
Trending Videos
जदयू के मंत्री 1.07 लाख करोड़ रुपये के जबकि भाजपा के मंत्री 63.51 हजार करोड़ रुपये के सालाना बजट वाले विभाग संभाल रहे हैं। यानी भाजपा की तुलना में जदयू के मंत्री 43.8 हजार करोड़ रुपये ज्यादा का बजट संभालेंगे। वहीं अगर विभाग के हिसाब से देखें तो दोनों खेमों के पास एक समान 22-22 विभाग आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछली सरकार में भाजपा के पास जो महकमे थे वह तो हैं ही, जदयू ने अपने कोटे से पांच विभाग—उद्योग, आपदा प्रबंधन, विधि, पंचायती राज व गन्ना उद्योग भी भाजपा को दे दिए हैं। आपदा प्रबंधन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद संभालेंगे तो वहीं रेणु देवी पंचायती राज और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगी। विधि विभाग रामसूरत राय के पास है तो गन्ना उद्योग कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के पास है। जदयू ने अपने सहयोगी दल हम को दो विभाग सौंपे हैं।