Bihar Crime: पारिवारिक विवाद में दरिंदगी, चचेरे भाई ने 14 वर्षीय बहन को खौलते तेल में झोंका; बुरी तरह झुलसी
Bihar Crime News Today: घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसी गुलाब को तुरंत सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गुलाब की मां नबीशा का आरोप है कि घटना के दौरान राजा के साथ अन्य युवकों ने भी मारपीट की।

विस्तार
सहरसा जिले के पटोरी बाजार थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में पारिवारिक विवाद ने रविवार रात खौफनाक रूप ले लिया। महज 14 वर्षीय नाबालिग लड़की गुलाब को उसके चचेरे भाई राजा ने खौलते तेल में झोंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

जानकारी के अनुसार, गुलाब घर के आंगन में खाना बना रही थी, जबकि उसकी मां नबीशा अन्य कामों में व्यस्त थीं। इसी दौरान गुलाब और उसके चचेरे भाई राजा के बीच कहासुनी हो गई। विवाद का कारण परिवारों के बीच चापाकल से पानी भरने को लेकर पुराना तनाव बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़े के दौरान राजा ने धमकी दी कि “चुप नहीं हुई तो मुंह गरम तेल में डाल दूँगा।” विरोध करने पर उसने गुलाब का मुंह पकड़कर खौलते तेल में झोंक दिया।
पढ़ें; सीवान में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर कुख्यात लाली यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसी गुलाब को तुरंत सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गुलाब की मां नबीशा का आरोप है कि घटना के दौरान राजा के साथ अन्य युवकों ने भी मारपीट की। इस संबंध में थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का इलाज सुनिश्चित कराने और जांच शुरू करने की बात कही है। बिहरा थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।