{"_id":"682314c044c6c3c99102645d","slug":"bihar-crime-minor-girl-called-to-city-and-lured-into-dirty-act-in-saharsa-news-hindi-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, बहला-फुसलाकर शहर में लाकर किया गंदा काम; मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, बहला-फुसलाकर शहर में लाकर किया गंदा काम; मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 13 May 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और पीड़िता से पूछताछ की जा रही है।

किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार
सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विज्ञापन
Trending Videos
पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, पड़ोस के गांव के दो युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर सहरसा शहर ले आए। वहां उन्होंने दो और युवकों को बुलाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद की आशंका; 24 घंटे में तीन वारदातों से मचा हड़कंप
जब पीड़िता की मां ने इस घटना की शिकायत आरोपियों में से एक के परिजन से की, तो उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से जलाकर मार डालने की धमकी दी गई। साथ ही, मामले को दबाने के लिए दबाव भी बनाया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मंगलवार को सहरसा सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में बयान भी दर्ज करवाया है।
पुलिस की कार्रवाई
बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और पीड़िता से पूछताछ की जा रही है। महिला थानाध्यक्ष डोली कुमारी ने जानकारी दी कि दो नामजद आरोपियों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।